बिहार

bihar

नालंदा : VIDEO में देखिए किस प्रकार आपस में ही भिड़ गए JDU नेता

By

Published : Jan 7, 2020, 8:33 PM IST

जेडीयू कार्यकर्ता रंजीत कुमार ने कहा कि एक तरफ हम कार्यकर्ताओं को रीढ़ की हड्डी और पार्टी का हितैषी कहा जाता है. वहीं, दूसरी ओर खुद मंत्री के सामने जेडीयू नेता अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कभी बर्दाश्त नहीं होगा.

नालंदा
नालंदा

नांलदा: जेडीयू आगामी 2020 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. इसको लेकर विधानसभा बूथ अध्यक्ष और और जेडीयू सचिव के सांगठनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. तभी जेडीयू के वरिष्ठ नेता और प्रोफेसर अशोक कुमार के भाषण के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हो गई. स्थिति ऐसी बन गई कि कार्यकर्ता आपस में मारपीट तक करने लगे.

दरअसल, जेडीयू नेता प्रोफेसर अशोक कुमार के मंच पर अपने जमाने में खुद झंडा ढोने की बात कहकर अपनी पीठ थपथपा रहे थे. इसी दौरान भीड़ में बैठे कुछ खास कार्यकर्ताओं ने इस बात हंगामा करना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं की आपसी झड़प को लेकर अन्य कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हो गए. काफी मश्क्कत के बाद मंत्री नीरज कुमार और अन्य लोगों ने हंगामे को शांत कराया.

जेडीयू की आयोजित कार्यक्रम

'पीट थपथपा रहे नेता जी'
जेडीयू कार्यकर्ता रंजीत कुमार ने कहा कि एक तरफ हम कार्यकर्ताओं को रीढ़ की हड्डी और पार्टी का हितैषी कहा जाता है. वहीं, दूसरी ओर खुद मंत्री के सामने जेडीयू नेता अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कभी बर्दाश्त नहीं होगा.

देखिए खास रिपोर्ट

आयोजन में शामिल कार्यकर्ता
बता दें कि अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में भी बूथ स्तरीय अध्यक्ष और सचिव के सांगठनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, स्थानीय विधायक डॉ जितेंद्र कुमार और नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शिरकत की.

Intro:एंकर--आगामी विधानसभा चुनाव 2020 का आगाज जनता दल यूनाइटेड के द्वारा अभी से ही कर दिया गया है। तभी तो लगातार सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का सांगठनिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।Body:इस सम्मेलन में शुरू से ही नरमी और गर्मी की स्थिति बनती दिखी। कभी कार्यकर्ता गरम हुए तो कभी कौशलेंद्र कुमार भाषण देने को लेकर विधायक जितेंद्र पर भड़के, लेकिन उस वक्त अचानक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। जब जदयू के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर अशोक कुमार के द्वारा मंच पर अपने जमाने में खुद झंडा ढोने की बात कहकर अपनी पीठ थपथपा रहे थे। इसी दौरान भीड़ में बैठे कुछ खास कार्यकर्ताओं ने इस बात को सुनकर हंगामा करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते यह हंगामा काफी बढ़ गया। कार्यकर्ताओं को हंगामा देख अन्य जदयू कार्यकर्ता भी इस हंगामे में शामिल हो गए। मंत्री नीरज कुमार एवं अन्य लोगों के काफी मशक्कत करने के बाद इस हंगामे को शांत किया गया। जदयू कार्यकर्त्ताओ बड़े नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ हम कार्यकर्ताओं को रीढ़ की हड्डी व हितेषी कहा जाता है और दूसरी और खुद मंत्री के सामने जदयू नेता अपनी पीठ थपथपा कर वाहवाही लूटने का काम किया जा रहा है जो जदयू कार्यकर्ता कतई बर्दास्त नही करेंगे।

बाइट--रंजीत कुमार जदयू कार्यकर्ता
बाइट--विनोद प्रसाद सिंह जदयू नेताConclusion:आज अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में भी बूथ स्तरीय अध्यक्ष एवं सचिव का सांगठनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार स्थानीय विधायक डॉ जितेंद्र कुमार व नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शिरकत की।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details