बिहार

bihar

नालंदा में एयर फोर्स जवान की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने कहा- जमीन को लेकर चल रहे विवाद में मार डाला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 2:48 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 4:05 PM IST

Air Force Soldier Murdered In Nalanda: नालंदा में दिनदहाड़े एयर फोर्स जवान की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद में उसकी हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जवान छठ पूजा में घर आया था.

Air Force Soldier Murdered In Nalanda
नालंदा में एयर फोर्स जवान की गला रेतकर हत्या

नालंदा: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में आपराधिक घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिले में पिछले दिनों एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का गुत्थी सुलझा भी नहीं था कि पुलिस के सामने एक और नया मामला सामने आ गया है. जहां रहुई थाना क्षेत्र में एक एयर फोर्स जवान की दिनदहाड़े गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव निवासी भुवनेश्वर प्रसाद के 34 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है.

गले पर किया हमला: मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को रंजीत पर अपराधियों ने हमला कर दिया. जहां धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया गया. हमला में वह बुरी तरह घायल हो गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार मौके पर पहुंचे और घायल जवान को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां उसकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

"छठ पूजा पर मेरा भाई घर आया था. वह दिल्ली में एयर फोर्स जवान के पद पर कार्यरत था. मंगलवार को जमीन से जुड़े बात को लेकर पड़ोसी के साथ उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने रंजीत को मिलने बुलाया था. जहां उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई है."- रोहित, मृतक का भाई

"एयर फोर्स जवान की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है. इससे संबंधित जानकारी ली जा रही है. परिवार वालों से बात कर कई बातें स्पष्ट हो पाएंगी. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है." - शिवनंदन प्रसाद, रहुई थानाध्यक्ष, नालंदा

पिछले हफ्ते हुई थी फायरिंग: बता दें कि पिछले हफ्ते ही नालंदा के वेना थाना क्षेत्र के अरौत गांव में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में गांव के दबंगों ने एक युवक के सिर में गोली मार दी थी. जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और आनन फानन में इलाज के लिए हरनौत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां युवक की हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. जहां युवक की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़े- CM नीतीश के आगमन से पहले नालंदा में फायरिंग, महिला सहित 3 लोग घायल

Last Updated :Nov 21, 2023, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details