बिहार

bihar

नालंदा: मवेशी को ले जा रही ट्रक पलटी, 5 मवेशी की मरे

By

Published : Jan 17, 2021, 1:12 PM IST

नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के डोईया मोड़ के समीप मवेशी से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर यात्री सेड से टकरा गई. इस हादसे में 6 मवेशी वाहन के नीचे दबकर मर गए.

नालंदा
नालंदा

नालंदा: नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के डोईया मोड़ के समीप मवेशी से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर यात्री शेड से टकरा गई. टक्कर के बाद पास के ही गड्ढे में पलट गई. जिससे ट्रक पर लदे 5 मवेशियों की ट्रक के नीचे दबे रह जाने के कारण मौत हो गई. जबकि किसानों ने किसी तरह ट्रक के अंदर फंसे एक मवेशी को जिंदा बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी ने ठुकराया BJP का ऑफर, 4 साल के लिए नहीं फुल टर्म के लिए कुर्सी की है चाहत

घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक बिहार शरीफ से पटना की ओर हाट बाजार में मवेशी बेचने के लिए जा रही थी. इसी दौरान डोइया मोड़ के समीप ड्राइवर ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया. जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे 5 मवेशियों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद वाहन चालक और खलासी फरार हो गए.


घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर बाकी फंसे ट्रक के अंदर मवेशियों को स्थानीय ग्रामीण और क्रेन के सहारे बाहर निकालने में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details