बिहार

bihar

Muzaffarpur News : बस में सीट लेने के चक्कर में गयी महिला की जान, जानें पूरा मामला

By

Published : Apr 7, 2023, 9:02 AM IST

बस में सीट लेने के चक्कर में महिला की जान चली गयी. मामला मुजफ्फरपुर का है. बस में लगे खंभे से टकराने से महिला की मौत हो गयी. वैसे महिला की अबतक शिनाख्त नहीं हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Muzaffarpur Etv Bharat
Muzaffarpur Etv Bharat

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को बस के अंदर एक भीषण दुर्घटना हो गई. सामने की सीट लेने के लिए जाते समय वाहन के अंदर लगे लोहे के खंभे से दुर्घटनावश सिर टकरा जाने से एक महिला बस यात्री की मौत हो (Woman Died In Bus In Muzaffarpur) गई. यह दर्दनाक हादसा जिले के औराई चौक पर हुआ. इस हादसे के बाद बस में मौजूद लोग स्तब्ध रह गए.

ये भी पढ़ें - Muzaffarpur Accident News: ट्रक और कैश वैन की आमने-सामने की टक्कर, 3 लोग घायल

बस में सीट लेने के चक्कर में गयी जान : महिला, जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है, जिले के कटरा प्रखंड में बस में सवार हुई और मुजफ्फरपुर शहर जा रही थी. बस जब औराई चौक पहुंची तो आगे की सीटों पर बैठे कुछ यात्री उतर गए और पीछे की सीटों पर बैठी महिला ने आगे की पंक्ति में सीट हड़पने की कोशिश की, लेकिन बस के बीच में लगे लोहे के सरिये से जा टकराई.

"पीड़िता टक्कर के बाद फर्श पर गिर गई. यात्रियों ने कहा कि दुर्घटना के कुछ मिनट बाद उसकी मौत हो गई. हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. हमने कटरा पुलिस स्टेशन को भी सूचित किया है और कहा है कि पीड़िता की पहचान करें, क्योंकि हमें उसके सामान से कोई पहचान प्रमाण नहीं मिला है.''- रूपक कुमार, औरई पुलिस स्टेशन, एसएचओ

जल्दबाजी से बचें : इस घटना से हर किसी को सीख लेने की जरूरत है. गाहे-बगाहे हम सभी जल्दबाजी में इस तरह का काम करते हैं. ऐसे में जरूरत है कि सावधानी बरती जाए. जान से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं हो सकता है. जान जोखिम में डालकर कोई काम बिल्कुल नहीं करना चाहिए. वैसे भी बड़े-बुजुर्ग कह गए हैं, 'दुर्घटना से देर भला'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details