ETV Bharat / state

Muzaffarpur Accident News: ट्रक और कैश वैन की आमने-सामने की टक्कर, 3 लोग घायल

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 10:54 PM IST

Muzaffarpur Accident News
Muzaffarpur Accident News

मुजफ्फरपुर में ट्रक और कैश वैन की सीधी टक्कर (Muzaffarpur Accident News) हो गई है. इस घटना में कैश वैन पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.

मुजफ्फरपुर: जिले के करजा थाना क्षेत्र (Muzaffarpur Accident News) में एक ट्रक और कैश वैन की आमने-सामने की टक्कर (Collision of two vehicle)हो गई. इस भिड़ंत में कैश वैन पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें- भूषण कुमार पत्नी और बच्चों को स्कूटी पर बैठाकर ससुराल से जा रहे थे घर, बीच रास्ते में मौत बनकर आया ऑटो

ट्रक और कैश वैन में टक्कर
जानकारी के अनुसार करजा थाना क्षेत्र के पकरी चौक के पास एक ट्रक और कैश वैन की टक्कर में कैश वैन पर सवार दो गार्ड और कैश वैन का चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

देखें वीडियो

3 लोग घायल
हादसा पकरी चौक के पास हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

78% हादसों की वजह ड्राइवर की गलती
सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण से पता चलता है कि 78% हादसे ड्राइवर की गलती से होते हैं. इनकी मुख्य वजह वाहनों को तेज रफ्तार से चलाना और ओवरलोडिंग है. बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़े के अनुसार 2016 से नवंबर 2020 तक 30,292 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. इसके साथ ही हजारों लोग घायल हुए हैं.

Muzaffarpur Accident News
ईटीवी भारत GFX

सड़क दुर्घटना के कारण
सड़क हादसों के मुख्य कारणों में चालक की लापरवाही, यातायात नियमों का उल्लंघन या उसकी ठीक जानकारी न होना, चालक द्वारा नशा करना, पैदल चलने वालों की लापरवाही आदि होती है. इसके अलावा यातायात विभाग भी इसके लिए जिम्मेदार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.