बिहार

bihar

पुलिस से कहा 'शौच जाएंगे...' ताला खुलते ही चौकीदार को पटक-पटककर मारा... फिर 3 कैदी फरार

By

Published : Oct 12, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Oct 12, 2021, 12:26 PM IST

मुजफ्फरपुर के जैतपुर ओपी से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर तीन कैदी फरार हो गए हैं. कैदियों के भागने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर...

जैतपुर ओपी के कैदी फरार
जैतपुर ओपी के कैदी फरार

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस अभिरक्षा से तीन कैदी फरार (Prisoners Absconded From Hajat) हो गए हैं. कैदियों के भागने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. ये सभी कैदी सरैया थाना के जैतपुर ओपी (jaitpr OP) के हाजत से पुलिस को चमका देकर भाग निकले. फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी करने में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- कोर्ट परिसर में हाथ से हथकड़ी निकाल कैदी फरार, संदेह में पुलिस की भूमिका

घटना के बारे में बताया जाता है कि जिस वक्त हाजत से कैदी फरार हुए उस वक्त उनकी सुरक्षा में एक चौकीदार तैनात था. चौकीदार को अकेला देखकर कैदियों ने शौच जाने की बात कही. इसके बाद चौकीदार ने जैसे ही हाजत का ताला खोला, तभी तीनों ने चौकीदार को जमीन पर पटक दिया और गला दबाने लगा. फिर तीनों वहां से फरार हो गए.

कैदियों के फरार होने के बाद प्रशासनिक महमके में हड़कंप मच गया. ओपी प्रभारी को ताबड़तोड़ फोन किया जाने लगा लेकिन उन्होंने कॉल रिसिव करना बंद कर दिया. सरैया SDPO राजेश शर्मा ने बताया कि "तीन आरोपितों के भागने की जानकारी मिली है. वे अपने स्तर से इसकी जांच कर रहे हैं. लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल तीनो की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. फरार आरोपितों की पहचान पोखरैरा के राजेश राम, चाको छपरा के बिपिन और जमाल हैदर उर्फ छोटू हैं. जिन्हें पकड़ने को लेकर छापेमारी की जा रही है."

SDPO ने बताया जाता है कि सभी कैदी बाइक लूट और शराब से जुड़े मामलों में पकड़े गए थे. बता दें कि तीन दिन पहले भी तुर्की पुलिस अभिरक्षा से सदर अस्पताल से कैदियों ने भागने की कोशिश की थी लेकिन नगर थाने की पुलिस ने उसके मंसूबे को नाकाम कर दिया था. दरअसल, कैदियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी चौकीदार की थी, इसी का फायदा उठाकर कैदियों ने भागने की कोशिश की थी.

इसे भी पढ़ें- गार्ड की आंखाें में झाेंकी मिर्च और नमक, हाे गए फरार

इतना ही नहीं अस्पताल में सुरक्षा में तैनात चौकीदारों पर कथित तौर पर शराब सिंडिकेट के लोग और परिजन हावी हो गए. कैदियों को उनके परिजनों से बात करान के लिए उन्हें मोबाइल तक उपलब्ध करा दिया था. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. डीएसपी पश्चिमी ने ओपी प्रभारी से इसपर स्पष्टीकरण की मांग की है.

Last Updated :Oct 12, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details