बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर के आभूषण दुकान में सेंधमारी, 20 लाख के जेवरात ले गए चोर

By

Published : Dec 21, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 10:05 PM IST

मुजफ्फरपुर के आभूषण दुकान में सेंधमारी
मुजफ्फरपुर के आभूषण दुकान में सेंधमारी

Muzaffarpur Crime News मुजफ्फरपुर में आभूषण दुकान से 20 लाख के जेवरात की चोरी का (Theft In Muzaffarpur) मामला सामने आया है. चोर सेंधमारी कर दुकान में घुसे और तिजोरी तोड़कर उसमें रखे जेवरात उड़ा ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में आभूषण दुकान से 20 लाख के जेवरात की चोरी (Theft In Jewelery shop In Muzaffarpur) हुई है. चोरों ने दुकान में सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया. घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर बाजार की है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच पड़ताल चल रही है. अपराधी दुकान में सेंधमारी कर घुसे हैं. इसके बाद तिजोरी तोड़कर लाखों के जेवरात ले गए.

यह भी पढ़ें:बक्सर में फसल चोरी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, खंभे से बांधकर पीटा

तिजोरी तोड़कर करीब 20 लाख की चोरी: आभूषण दुकान के मालिक मिंटू कुमार ने बताया कि करीब से 17 से 18 लाख रुपये के जेवरात और 2 लाख रुपये नगद रुपये की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर दुकान में घुस आए और तिजोरी तोड़कर सभी कीमती सामान समेटकर ले गए. मामले की शिकायत थाने में की गयी है.

"करीब से 17 से 18 लाख रुपये के जेवरात और 2 लाख रुपये नगद रुपये की चोरी हुई है. चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर दुकान में घुस आए और तिजोरी तोड़कर सभी कीमती सामान समेटकर ले गए. मामले की शिकायत थाने में की गयी"- मिंटू कुमार, पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी के बयान के आधार मामला दर्ज कर लिया गया है. डीएसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जाँच पड़ताल की जा रही है जांचोपरांत आभूषण की कीमत बताया जाएगा. कई जगहों पर पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Last Updated :Dec 21, 2022, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details