बिहार

bihar

VIDEO: देखिए किस तरह चोरों ने ज्वेलरी दुकान को लूटा

By

Published : Sep 14, 2021, 1:37 PM IST

CCTV

मुजफ्फरपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. वे लगातार एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बार चोरों ने ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया और वे सीसीटीवी में कैद हो गये.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत सरैया थाना क्षेत्र (Saraiya Police Station) के बसैठा बाजार में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. ज्वेलरी की दुकान (Jewelry Shop) में घुसकर बदमाश लाखों रुपये का आभूषण उड़ाकर फरार हो गये. दुकान में चोरी होने की जानकारी होने पर भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये. इस दौरान मामले की जांच करने आयी पुलिस पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे.

ये भी पढ़ें- 3 वर्षों से 13 साल की नाबालिग बेटी का कर रहा था यौन शोषण, तंग आकर मासूम पहुंची थाने

बता दें कि सोमवार की देर रात तकरीबन 12 बजे सरैया थाना क्षेत्र के बसैठा बाजार में चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जो कि सीसीटीवी में कैद हो गयी. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि दो लोग आते हैं. जिसमें से एक व्यक्ति के पास हाथ में लोहे की रॉड दिखाई देता है. इस दौरान एक युवक जमीन पर बैठ जाता है जबकि दूसरा उसके कंधे पर चढ़कर दुकान के सामने वाली दुकान में लगे बल्ब को निकालता है और फिर दोनों ज्वेलरी की दुकान में चले जाते हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- जलजमाव और गंदगी से नरक बन गया मोतीझील का इलाका, दुकानदारों ने किया नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

वहीं, मंगलवार को चोरी की घटना की जांच करने पहुंची पुलिस के पदाधिकारियों के साथ लोगों की कहासुनी हुई और स्थानीय लोगों ने पुलिस से सवाल भी किये. इस दौरान पुलिस के असहज दिखाई दी. इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग नाराज और आक्रोशित दिखे. अब देखना होगा कि पुलिस के हाथ स्वर्णकार की दुकान में चोरी करने वाले चोरों तक पहुंचती है कि नहीं, कहीं ऐसा न हो कि यह घटना फाइलों में ही दबकर रह जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details