बिहार

bihar

मुजफ्फरपुरः पुलिस लाइन में तैनात जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी

By

Published : Feb 2, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 11:29 AM IST

एसएसपी जयंत कांत ने बताया की पुलिस लाइन पर एक जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुरः शहर के एएसपी पूर्वी अमितोष कुमार के आवास पर तैनात हाउस गार्ड पवन कुमार ने रविवार की सुबह खुद को गोली मार ली है. घटना पुलिस लाइन की है. गार्ड ने खुद को 5 गोलियां मारी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वरीय अधिकारियों के साथ पहुंचे एसएसपी जयंच कांत ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

बैच के साथियों से पूछताछ
पवन कुमार बिहार पुलिस 2007 बैच का जवान था. मूल रूप से वह अरवल जिले का रहने वाला था. जहानाबाद जिले से ट्रांसफर होकर मुजफ्फरपुर में एएसपी पूर्वी के आवास पर हाउस गार्ड के रूप में तैनात था. हालांकि घटना के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है. मामले में उसके बैच के साथियों से पूछताछ की जा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई
मामले में एसएसपी जयंत कांत ने बताया की पुलिस लाइन पर एक जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:मुज़फ़्फ़रपुर के एएसपी पूर्वी अमितेश कुमार के हाउस गार्ड ने पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास पर गोली मारकर आत्म हत्या कर ली है ।


Body:मुज़फ़्फ़रपुर के पुलिस लाइन स्थित एएसपी अमितोष कुमार के हाउस गार्ड पवन कुमार ने रविवार की अहले सुबह गोली मारकर आत्म हत्या कर ली है । घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी जयंत कांत वरीय अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित एएसपी अमितेश कुमार के आवास पहुंचे । जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है । बताया जाता है कि पवन कुमार 2007 बैच के बिहार पुलिस के जवान थे । वह मूल रूप से अरवल जिले के निवासी थे । जहानाबाद जिले से ट्रांसफर होकर मुज़फ़्फ़रपुर में एएसपी पूर्वी के आवास पर हाउस गार्ड के रूप में तैनात थे । घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है । वही उनके बैच के साथियों से पूछताछ की जा रही है ।
बाइट जयंत कुमार एसएसपी मुज़फ़्फ़रपुर ।


Conclusion:गौरतलब है की मुज़फ़्फ़रपुर पुलिस लाइन की यह पहली घटना नही है । इसके पहले भी एक महिला व पुरूष जवान ने खुदकुशी कर ली है । इस घटना से पूरे पुलिस परिवार मर्माहत है ।
Last Updated :Feb 3, 2020, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details