बिहार

bihar

नीतीश के मंत्री रामसूरत राय का दावा- 'मुजफ्फरपुर में शराब पीने से ही गई 5 लोगों की जान'

By

Published : Feb 21, 2021, 1:48 PM IST

मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र में दरगाह गांव में पांच लोगों की संदिग्ध मौत मामले से जुड़े हर राज अब परत दर परत सामने आने लगे हैं.

poisonous liquor news
poisonous liquor news

मुजफ्फरपुर: मंत्री रामसूरत राय आज मुजफ्फरपुर के कटरा पहुंचे. इस दौरान मंत्री नेपांच संदिग्ध की मौतके पीछे जहरीली शराब का खेल बताया है. रामसूरत राय ने इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत की.

यह भी पढ़ें- रोहतास: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और दुकानदारों के बीच नोंकझोंक, उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

'मौत के पीछे जहरीली शराब का खेल'
दरगाह गांव में पांच लोगों की संदिग्ध मौत मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अब सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने चुप्पी तोड़ते हुए इसे जहरीली शराब से जुड़ा मामला बताया है. मौत की बात पर बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि इस मामले में कुछ लोगों ने साक्ष्य को छुपाने का काम किया है. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

मंत्री रामसूरत राय का बयान

'302 के तहत मुकदमा होगा दर्ज'
साथ ही मंत्री रामसूरत राय ने बताया कि जो भी लोग इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उन पर 302 के तहत मुकदमा दायर कर कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले मंत्री रामसूरत राय भी दरगाह गांव पहुंचे जहा उन्होंने इस प्रकरण को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details