बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर: लूट की घटना को अंजाम देकर जश्न मनाते पांच अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2019, 12:40 PM IST

एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले में दर्जनों लूट और छिनैती की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही बताया कि अपराधियों ने पूछताछ के दौरान कई कांडों में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

muzaffarpur
पांच अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. आए दिन कोई ना कोई घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले का है. जहां पांच अपराधी लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर मुजफ्फरपुर के हथौड़ी में जश्न मना रहे थे. जिनको सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, जिंदा कारतूस और भी कई सामान बरामद किए हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने परमजीवर स्टेशन के पास छापेमारी कर पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथौड़ी थाना क्षेत्र के ताराजीवर परमजीवर स्टेशन के पास अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं. इसके बाद एसएसपी जयंत कांत ने सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया. टीम ने घेराबंदी कर पांच अपराधियों को जश्न मनाते हुए गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने लूट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया

लूट और छिनैती की कई घटनाओं को दिया अंजाम
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले में कई लूट और छिनैती की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही बताया कि अपराधियों ने पूछताछ के दौरान कई कांडों में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सीतामढ़ी जिले के रून्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के सत्यम कुमार, रौशन कुमार, आदित्य कुमार और जय प्रकाश सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि सीतामढ़ी जिले में लूट की घटना को अंजाम देकर जश्न मना रहे थे.

Intro:सीतामढ़ी जिले में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर मुजफ्फरपुर के हथौड़ी में जश्न मना रहे चार अपराधियों को विशेष पुलिस टीम ने सिटी एसपी के नेतृत्व में गिरफ़्तार किया है ।


Body:मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के ताराजीवर परमजीवर स्टेशन के समीप छापेमारी कर जश्न मना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है । दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथौड़ी थाना क्षेत्र के ताराजीवर परमजीवर स्टेशन के समीप अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं । जिसके बाद एसएसपी जयंत कांत ने सिटी एसपी पी के मंडल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया । टीम ने घेराबंदी कर चार अपराधियों को जश्न मनाते हुए गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सीतामढ़ी जिले के रून्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के सत्यम कुमार , रौशन कुमार , आदित्य कुमार व जय प्रकाश सिंह के रूप में हुई है । पुलिस के पूछ ताछ में अपराधियों ने बताया कि सीतामढ़ी जिले में लूट की घटना को अंजाम देकर जश्न मना रहे थे । बाइट जयंत कांत एसएसपी मुजफ्फरपुर ।


Conclusion:एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर जिले में दर्जनों लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया है । पुलिस के पूछ ताछ में कई कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है ।

ABOUT THE AUTHOR

...view details