बिहार

bihar

Muzaffarpur Love Story: नाबालिग ने भागकर की शादी, थानेदार को फोन कर बोली- 'हमारे परिजन को परेशान मत कीजिए'

By

Published : Apr 17, 2023, 3:57 PM IST

मुजफ्फरपुर में एक लड़की के भाग कर शादी करने का मामला सामने आया है. वहीं परिजनों ने थाने में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. तभी लड़की ने थानेदार को फोन कर बोली कि हम शादी कर लिए हैं. प्लीज हमारे परिवार को परेशान मत कीजिए. मामला जिले के करजा थाना क्षेत्र का है. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग
मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुरमें प्रेम-प्रसंग का चौकाने वाला मामला सामने आया (love affair in muzaffarpur) है. जहां परिजनों ने नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया है. वहीं अपहृत नाबालिग लड़की ने पुलिस को खुद फोन कर बोली कि हम शादी कर लिए हैं. प्लीज हमारे परिवार को परेशान मत कीजिए. यह बात सुनकर पुलिस हक्का-बक्का रह गई. मामला जिले के करजा थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें: Muzaffarpur News: तीन बच्चों के पिता और दो बच्चों की मां की गजब प्रेम कहानी, प्रेमिका के पति पर चलवायी गोली

अपहरण का केस दर्ज:घटना के संबंध में बताया जाता है कि 14 अप्रैल को गांव से एक नाबालिग लड़की रहस्यमई तरीके से गायब हो गई. इसके बाद लड़की के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत की. जिसमें वैशाली जिले के संदेश कुमार और मुजफ्फरपुर के करजा इलाके के दिलीप साह, सोनू कुमार और रमेश ठाकुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.

लड़की ने शादी की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी:दरअसल16 तारीख की देर शाम नाबालिग लड़की ने कर्जा थानेदार राजेश कुमार राकेश को कॉल कर बोली कि साहब मुझे परेशान मत करिए. हम लोगों ने शादी रचा ली है. अपनी शादी की तस्वीर आपके सरकारी मोबाइल के व्हाट्सएप पर भेज दी हूं. हमारे किसी भी परिवार को परेशान मत करिए. यह बात सुन पुलिस भी हक्का-बक्का रह गई. जहां परिजन एक ओर अपहरण की बात कह रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला और लड़की ने शादी का फोटो पुलिस को भेजकर परेशान नहीं करने की बात कही.

"आवेदन मिलते ही जांच पड़ताल शुरू की गई है. लड़की द्वारा शादी करने के बाद पुलिस को बताई गयी है. फिर भी मामला नाबालिग लड़की की बात है तो मामला दर्ज करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दे दिया गया है. मामला दर्ज के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी."- कुमार चंदन, सरैया एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details