बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक उफान पर...बाढ़ ने बंद किए रास्ते, अब नाव ही सहारा

By

Published : Jun 22, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 7:46 PM IST

मुजफ्फरपुर में जलस्तर बढ़ने के बाद गंड़क नदी कहर बरपा रही है. मीनापुर प्रखंड का जिला मुख्यालय से पथ संपर्क कट गया है. जिसकी वजह से हजारों लोग नाव से आवाजाही कर रहे हैं. देखें रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर
बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि से कई गांवों का संपर्क टूटा

मुजफ्फरपुर: रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश की वजह सभी नदियों में उफान है. बूढ़ी गंडक(Budhi Gandak River) नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. निचले इलाकों में बाढ़ (Bihar Flood) का पानी प्रवेश करने से नदी किनारे बसे कई गांवों की सड़कें टूट गई है.

ये भी पढ़ें-बिहार में बाढ़: कई स्थानों पर गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

आने-जाने का एक मात्र साधन नाव
मीनापुर प्रखंड (Minapur Block) के बड़ा भर्ती पंचायत का प्रखंड मुख्यालय (Block Headquarters) से संपर्क टूट चुका है. मौजूदा वक्त में करीब 2 हजार लोगों का एक मात्र सहारा नाव है. जिससे लोग आवाजाही कर रहे हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि विधायक की तरफ से एक घोटी नाव की व्यवस्था की गई है. उसी से लोग बाजार से जरूरत की सामान ला रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

''अधिकारी लोग एक बार गांव में देखने भी नहीं आते हैं. चारों ओर से पानी से घिरे गांव में आने-जाने के लिए सिर्फ एक ही नाव है, जो विधायक जी ने उपलब्ध कराई है. दूसरी नाव भी नहीं है. हर साल बाढ़ झेलने की आदत हो गई है. अब जब तक बाढ़ है तब तक झेलना है."- ग्रामीण

लोगों के लिए नाव बनी लाइफलाइन

ये भी पढ़ें-Nalanda Flood: लगातार हो रही बारिश से बढ़ा पंचाने नदी का जलस्तर, निचले इलाकों में घुसा पानी

कई गांव बाढ़ के पानी से घिरे
वहीं मीनापुर में बूढ़ी गंडक के बढ़ते जलस्तर की वजह से तटबंध के अंदर बसे शंकर चौक, बड़ा भर्ती, घुसैत दक्षिणी टोला का संपर्क पथ पूरी तरह पानी में डूब चुका है. लोग कह रहे हैं कि कई गांव टापू बन गये हैं. यहां भी आने-जाने का एक मात्र सहारा नाव ही है. आरोप है किजिला प्रशासन की तरफ से कोई ठोस पहल अब नहीं की गई है.

बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि से कई गांवों का संपर्क टूटा

ये भी पढ़ें-Buxar Flood News: बाढ़ प्रभावित इलाकों में बीमारियों से निपटने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग

लगातार बारिश से नदियों में उफान
दरअसल, नेपाल में भारी बारिश के बाद गंडक नदी (Gandak River) का जलस्तर काफी बढ़ गया है. दूसरी बड़ी बात यह है कि कुछ दिन पहले ही वाल्मीकि नगर बराज (Valmiki Nagar Gandak Barrage) से चार लाख क्यूसेफ पानी छोड़ा गया था. इतना ही नहीं बराज के सभी 36 फाटक खोल दिए गए थे. जिसके बाद नदी किनारे बसे गांवों में पानी भर गया है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details