बिहार

bihar

Muzaffarpur News: जलजमाव ने स्मार्ट सिटी के दावों की खोली पोल, डेंजर जोन में तब्दील कई इलाके

By

Published : Aug 17, 2021, 5:26 PM IST

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में कई दिनों से हो रही बाारिश के चलते जल जमाव (Water Logging) की समस्या उत्पन्न हो गई है. कई इलाके डेंजर जोन में तब्दील हो गए हैं. वाहनों के साथ-साथ अब सड़क पर पैदल चलना भी जानलेवा हो चुका है. देखें रिपोर्ट...

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) ने शहर में स्मार्ट सिटी (Smart City) बनने के सारे दावों की हवा निकाल दी है. शहर में जल जमाव (Water Logging) की स्थिति अब भयावह रूप ले चुकी है.

ये भी पढ़ें-Muzaffarpur: लगातार हो रही बारिश ने बिगाड़ी स्मार्ट सिटी की सूरत, झील में तब्दील हुआ शहर

जल जमाव की वजह से सड़कों पर निकलना और वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है. लोग जान जोखिम में डालकर सड़कों पर निकल रहे हैं. वाहनों के साथ-साथ अब सड़क पर पैदल चलना भी जानलेवा हो चुका है.

देखें रिपोर्ट

शहर को स्मार्ट सिटी बनाने वाले मुजफ्फरपुर नगर निगम अब जानलेवा बन चुकी सड़कों को दुरुस्त करने के नाम पर ईंट का रोड़ा डाल रहा है, जो सड़क पर चलने वाले लोगों की मुश्किल को और बढ़ा रहा है. जल जमाव से पूरी तरह टूट चुकी सड़कें और नगर निगम की कवायद से शहर के कई इलाके डेंजर जोन में तब्दील हो चुके हैं. जहां सड़क पर आम लोगों का गिरना और वाहनों का पलटना अब आम बात हो चुका है.

ये भी पढ़ें-पहले बाढ़ अब बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सब्जी के खेतों में भरा पानी

मुजफ्फरपुर के आम से लेकर खास कहे जाने वाले सभी इलाके इस वक्त जल जमाव की पीड़ा से कराह रहे हैं. ऐसे में पानी में डूबी हुई और टूट चुकी सड़कें अब शहर के लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं. मुजफ्फरपुर में सबसे दयनीय हालत मोतीझील और आमगोला फ्लाईओवर के नीचे की है.

इन फ्लाइओवर का निचला हिस्सा जल जमाव की वजह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. जहां सड़क के बड़े हिस्से के टूटने और ऊपर से जल जमाव होने से वाहन चलाने वाले लोगों को गड्ढे के हालात का अंदाजा नहीं हो रहा है. जिस वजह से लोग बीच सड़क पर ही गिरे जा रहे हैं. वहीं, इस हालत के लिए अब लोग नगर निगम और जिला प्रशासन को कोस रहे हैं. इन सब बातों से बेखकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी अपने कार्यालय में चैन की बंसी बजाने में मशगूल हैं.

ये भी पढ़ें-हाल-ए-मुजफ्फरपुर: न बाढ़ आया न बांध टूटा, फिर भी डूब गई 'स्मार्ट सिटी'

बता दें कि मुजफ्फरपुर में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है. बारिश से हुए जल जमाव से शहर के सभी प्रमुख गली मोहल्लों की हालत नरक जैसी हो गई है. सड़क से लेकर दुकान और घरों तक सभी जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. जल जमाव की सबसे विकट समस्या मिठनपुरा, कल्याणी चौक, स्टेशन रोड और मोतीझील की है. यहां स्थिति बाढ़ जैसी नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details