बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 3, 2022, 9:47 AM IST

मुजफ्फरपुर में बारिश अवैध शराब कारोबारियों के लिए अवसर बनता (Rain created opportunity for businessmen) जा रहा है. इस बात का खुलासा एक कार से शराब मिलने के बाद हुआ. जिले के कांटी थाना क्षेत्र के दरभंगा मोड़ एनएच के पास कांटी थाना पुलिस ने बारिश के दौरान एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई.

आरोपी
आरोपी

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में कार से भारी मात्रा में शराब बरामद (Huge amount of liquor recovered from car in Muzaffarpur) हुई है. जिले के कांटी थाना क्षेत्र के दरभंगा मोड़ एनएच के पास कांटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. पुलिस ने कार में बैठे दोनों कारोबारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेःमुजफ्फरपुर में जेल अधिकारियों पर शराब और नशीले पदार्थ पहुंचवाने का आरोप, जांच शुरु

दरभंगा ले जायी जा रही थी शराबःपूछताछ के क्रम में कारोबारियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग अवैध शराब दरभंगा लेकर जा रहे थे. पुलिस की टीम अब जांच पड़ताल में जुटी है कि पटना नंबर की कार से जिस शराब की खेप को दरभंगा ले जाया जा रहा था, वह आखिर कहां से लेकर कारोबारी आ रहे थे. पुलिस सूत्रों की माने तो कारोबारियों ने कई शराब कारोबारी का भी नाम बताया है. उन सभी के खिलाफ पुलिस अब कार्रवाई में जुट गई है.

जल्द पकड़ में होंगे अवैध कारोबारीः पूरे मामले को लेकर पूछे जाने पर कांटी थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि बारिश के बीच गुप्त सूचना मिली था कि एक कार से अवैध शराब की खेप दरभंगा ले जाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम बनाकर हाईवे पर ओवरटेक कर एक कार को रोका गया. इसमें दो शराब कारोबारी अवैध शराब लेकर पटना नंबर कार से दरभंगा जा रहे थे. पूछताछ के क्रम में कई कारोबारियों का नाम भी सामने आया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई में पुलिस की टीम जुटी है. जल्द ही उन कारोबारियों तक भी पुलिस पहुंचेगी, जो इस काले कारोबार में संलिप्त हैं.

ये भी पढ़ेःसारण में शराब पीने के बाद दो मजदूरों की संदिग्ध मौत, 4 की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details