बिहार

bihar

Muzaffarpur Flood: जलस्तर कम होते ही राहत कैम्प से 'बिखरे आशियाने' की ओर लौटने लगे हैं लोग

By

Published : Jul 21, 2021, 5:39 PM IST

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में बूढ़ी गंडक नदी (Budhi Gandak River) के जलस्तर में गिरावट शुरू हो गया है. हालात सुधरते ही ग्रामीण राहत कैम्प से अपने घर लौटने लगे हैं. उत्तर बिहार में लगातार हुई बारिश और नेपाल से आने वाले जल सैलाब ने तीन नदियों के कारण इस बार भी जिला बाढ़ की भीषण त्रासदी झेल रहा है. पढ़ें रिपोर्ट..

Muzaffarpur
Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गंडक (Gandak), बूढ़ी गंडक (Budhi Gandak) और बागमती (Bagmati) नदी ने ऐसा जल तांडव मचाया है कि मुजफ्फरपुर के 10 प्रखंडों की तीन लाख से अधिक की आबादी इस वक्त बाढ़ का दंश झेलने को मजबूर है. जिले में आई भयावह बाढ़ में घर डूब गए, खेतों में लगी फसल नष्ट हो गई है. वहीं, सड़कों ने जलसमाधि ले ली है.

ये भी पढ़ें-Muzaffarpur Flood: बाढ़ ने उड़ाई ग्रामीणों की नींद, पूरी रात जगकर कर रहे बांध की पहरेदारी

हर साल की तरह इस साल भी एक बार फिर अभिशाप की तरह लाखों लोग बाढ़ की चुनौती से निपटने की जद्दोज़हद में लगी हुई है. लेकिन, अब नदियों के जलस्तर में तेजी से हो रहे गिरावट के बाद हालात सुधरने लगे हैं. जिससे बाढ़ राहत कैम्प में शरण लिए हुए लोग अब सुरक्षित अपने घर लौटने लगे हैं.

देखें रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर में पिछले 20 दिनों से जारी बाढ़ के कहर के बीच अब खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियों के जलस्तर में कमी आ रही है. बूढ़ी गंडक, बागमती और गंडक नदी के जलस्तर में कमी दर्ज हो रही है. जिसके कारण लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन अभी भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की स्थिति दयनीय बनी हुई है.

वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में आई बाढ़ की विभीषिका से जुड़े सरकारी आंकड़ों पर गौर करें, तो इस बार जिले के 10 प्रखंड के 97 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिसमें 11 पंचायत का सड़क संपर्क प्रखंड और जिला मुख्यालय से पूर्ण रूप से भंग रहा है. इस वजह से तीन लाख से ज्यादा की आबादी इस साल बाढ़ से प्रभावित हुई है. लोग बेघर हो होकर ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं.

इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से आपदा में फंसे लोगों के राहत और बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने का दावा किया गया, लेकिन कई जगह पर अव्यवस्था भी साफ नजर आई. हालांकि, जिला प्रशासन ने दावा किया है कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. वहीं, बाढ़ की विभीषका में फंसे ग्रामीण अभी भी किसी तरह की सरकारी मदद या सुविधा मिलने की बात को सिरे से खारिज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सरकारी मदद की आस छोड़ ग्रामीणों ने खुद ही बना लिया चचरी पुल

बाढ़ में बेघर हुए लोग काफी परेशान हैं. कई लोगों की जमा पूंजी को बाढ़ ने डूबा दिया. खेत खलियान पूरी तरह डूब गए हैं. जिले में आई भयावह बाढ़ से सब्जी की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ है, जिनके पूरे खेत और फसल बर्बाद हो गई है. वहीं, कई परिवार ऐसे हैं जिनमें पुरुष सदस्य नहीं हैं, वहां महिलाएं मायूस है महिलाएं रो रही हैं कि उनका दर्द भला कौन समझेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details