बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, 3 बदमाश घायल

By

Published : Jan 23, 2022, 8:40 PM IST

मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत (Muzaffarpur SSP Jayant Kant) ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. जिसके बाद वैज्ञानिक साक्ष्य का सहारा लेते हुए पुलिस ने भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी. अपराधियों की ओर से फायरिंग के बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में तीन अपराधी घायल हुए हैं.

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़
मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ (Encounter Between Police and Criminals) हुई है. ये बदमाश जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया के पास टीवीएस के शोरूम को लूटने के मकसद से आए थे. हालांकि बोलेरो और बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक अपराधियों की लूटपाट की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोपी को पिता ने कोर्ट परिसर के गेट पर गोलियों से भूना

मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत (Muzaffarpur SSP Jayant Kant) ने बताया कि बदमाशों ने बरूराज थाना क्षेत्र में टीवीएस शोरूम को लूटने की कोशिश थी थी. यह शो रूम मोतीपुर-साहेबगंज रोड में स्थित है, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने मौके पर पहुंची और बदमाशों को घेरने की कोशिश की.

इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई है, जिसमें 3 बदमाशों को गोली लगी है. कुल मिलाकर 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक बाइक से दो बदमाश भागने में भी सफल रहे हैं. पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन कराया जा रहा है. अब तक पुलिस को पांच हथियार मिले हैं. साथ ही साथ एक बाइक और एक बोलेरो भी पुलिस ने जब्त किया है. एसएसपी ने कहा कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही फरार बदमाशों की तलाशी के लिए पुलिस घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन कर रही है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में अंतरजिला गिरोह के 8 पेशेवर अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार जब्त

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details