बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ शारीरिक शोषण, गर्भवती होने पर ठुकराया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 6:04 PM IST

Woman Molested In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक किशोरी के साथ शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ संबंध बनाया गया. वहीं, बाद में आरोपी द्वारा 15 लाख देकर कहीं और शादी कर लेने को कहा जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया. जब किशोरी गर्भवती हो गयी तो आरोपित युवक ने शादी से इन्कार कर दिया है. अब आरोपी के परिजन किशोरी को 15 लाख रुपये देकर किसी और से शादी कराने की बात कह रहे हैं.

बुआ के यहां रहती थी किशोरी: वहीं, घटना सामने आने के बाद किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ पीयर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता के पिता का कहना है कि किशोरी पीयर थाना क्षेत्र स्थित अपने बुआ के यहां आयी थी. जहां से बुआ और अन्य लोग कुछ दिनों के लिए बागेश्वर धाम चले गये. इस बीच आरोपी युवक ने किशोरी के साथ नजदीकी बढ़ायी.

शादी का झांसा देकर संबंध बनाया:पिता ने बताया कि दोनों साथ-जीने मरने की कसमें खाने लगे. तभी युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. जब किशोरी की बुआ वापस आयी और उन्हें शक हुआ और उन्होंने किशोरी को घर भेज दिया.

नदी किनारे चप्पल छोड़ भागी:इसके बाद भी दोनों की फोन पर बात होते रही. जब दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी घरवालों को हुई तो उन्होंने किशोरी को बात नहीं करने का दबाव बनाया. इसके बाद छठ पूजा से पूर्व दोनों घर छोड़कर फरार हो गये. किशोरी ने नदी किनारे अपना चप्पल छोड़ दिया था ताकि लोगों को यह लगे कि वह नदी में डूब गयी है.

प्रेमी संग रह रही थी किशोरी:वहीं, काफी दिनों तक खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. इसी बीच किसी ने किशोरी के घरवालों को बताया कि दोनों मुजफ्फरपुर में किराये के मकान में रह रही हैं. जब घरवाले वहां पहुंचे और युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया तो वह शादी करने के लिए तैयार नहीं हुआ.

जांच में जुटी पुलिस: इस बीच किशोरी ने परिजनों को बताया कि वह गर्भवती हो गयी है. इसके बाद स्थानीय स्तर पर मामले को सुलझाने के लिए तीन बार पंचायत बैठी, लेकिन वहां आरोपित के परिजनों ने यह कहा कि 15 लाख रुपये लेकर वह लड़की की दूसरे जगह शादी करा दें. इसके बाद किशोरी के पिता ने कानून का दरवाजा खटखटाया है. मामले में पियर थाने की पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े-दरभंगा में शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, गर्भवती होने पर भागा हैदराबाद, अब FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details