बिहार

bihar

Bank loot In Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक में लूट.. 9 लाख से अधिक कैश ले गए अपराधी

By

Published : Jul 4, 2023, 5:57 PM IST

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बैंक में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में डाका डालकर 9 लाख से अधिक कैश लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर छानबीन शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंक लूटकी घटना सामने आई है. जिले में अपराधियों का दुस्साहस एक बार फिर देखने को मिला है. यहां मीनापुर थाना क्षेत्र के गोरीगामा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े डाका डाला गया. करीब आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 09 लाख से अधिक की राशि अपराधियों ने लूट ली है.

ये भी पढ़ें :Motihari Bank Robbery : मोतिहारी में बैंक लूट की बड़ी घटना, 28 लाख रुपया लेकर गए अपराधी

दिनदहाड़े बैंक से नौ लाख की लूट : घटना के बाद एक बार फिर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है. वहीं पूरे इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पूरे मामले में पूछे जाने पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि बैंक से करीब 09 लाख 40 हजार कैश लूट की सूचना मिली है. कैश मिलान के बाद लूट की रकम साफ हो पाएगी. फिलहाल पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है.

"बैंक से करीब 09 लाख 40 हजार कैश लूट की सूचना मिली है. कैश मिलान के बाद लूट की रकम साफ हो पाएगी. फिलहाल पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है" -मनोज पांडेय, डीएसपी, पूर्वी

सूबे में बैंक लूट के मामले में इजाफा : सूबे में इन दिनों बैंक लूट की घटनाओं में इजाफा हो गया है. पिछले महीने ही लगातार दो-दो बड़ी बैंक लूट की घटना हो गई. पहले शिवहर जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से 27 लाख रुपये की लूट की थी. इसके बाद मोतिहारी में आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से 28 लाख रुपये की लूट की गई. इसके बाद से सूबे में हड़कंप मचा हुआ है. सभी लूट की घटना को अपराधियों ने दिनदहाड़े अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details