मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में मटन कारोबारी मो.अफरोज कीहत्या मामले का पुलिस ने खुलासाकर लिया है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा शुक्रवार को एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर की है. उन्होंने बताया कि अफरोज की हत्या वर्चस्व में हुई है. इसमें पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है. एक बाइक और 9 मोबाइल भी जब्त किया गया है.
मटन कारोबारी हत्या में पांच गिरफ्तार: एसएसपी ने बताया कि इलाके में दानिश और अफरोज इलाके में प्रोटेक्शन गैंग चलाते थे. वे लोग निजी स्कूल में पढ़ने वाले इंटर के छात्रों से प्रोटेक्शन मनी लेते थे. दानिश और अफरोज में पूर्व से टसल चल रहा था. इसी दौरान घटना से 6 दिन पहले दानिश और अफरोज के गिरोह के दो युवक आपस में लड़ लिए. इसमें अफरोज के लड़के की पिटाई हुई थी. बदले में अफरोज ने उसके लड़के की पिटाई की थी. इसपर 6 दिन पहले अफरोज की हत्या की प्लानिंग रची गई थी.
"मीट कारोबारी की हत्या के बाद परिजन के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई थी. घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ. करीब आधा दर्जन युवक के संदिग्ध नंबर मिले. जांच करने पर पता चला की कई नंबर अफरोज के मोहल्ले के युवकों के हैं. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दानिश और प्रिंस मौके से फरार है."-एसएसपी राकेश कुमार
एक लाख में हायर किया गया था शूटर: एसएसपी ने बताया कि दानिश को कुछ दिन पहले कुछ युवकों ने पीटा था. इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. विवाद बढ़ने पर अफरोज की हत्या करने की प्लानिंग बनाई गई. इसको लेकर दानिश ने एक शूटर को एक लाख रुपये में हायर किया. इसके लिए गिरोह में चंदा इकट्ठा किया गया. एडवांस के तौर पर 30 हजार दिए गए. इसके बाद समस्तीपुर से शूटर जफरान को बुलाया गया. इस प्लानिंग में 7 लोग शामिल थे.