बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में मटन कारोबारी हत्या मामले में पांच युवक गिरफ्तार, प्रोटेक्शन गैंग के वर्चस्व में हुआ मर्डर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 8:12 PM IST

Murder In Muzaffarpur : मटन कारोबारी हत्या मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रोटेक्शन गैंग के वर्चस्व को लेकर मटन कारोबारी की हत्या की गई थी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में शूटर का नाम सामने आने के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई. वहीं दानिश और प्रिंस फरार है. दोनों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

मुजफ्फरपुर में हत्या का खुलासा
मुजफ्फरपुर में हत्या का खुलासा

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में मटन कारोबारी मो.अफरोज कीहत्या मामले का पुलिस ने खुलासाकर लिया है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा शुक्रवार को एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर की है. उन्होंने बताया कि अफरोज की हत्या वर्चस्व में हुई है. इसमें पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है. एक बाइक और 9 मोबाइल भी जब्त किया गया है.

मटन कारोबारी हत्या में पांच गिरफ्तार: एसएसपी ने बताया कि इलाके में दानिश और अफरोज इलाके में प्रोटेक्शन गैंग चलाते थे. वे लोग निजी स्कूल में पढ़ने वाले इंटर के छात्रों से प्रोटेक्शन मनी लेते थे. दानिश और अफरोज में पूर्व से टसल चल रहा था. इसी दौरान घटना से 6 दिन पहले दानिश और अफरोज के गिरोह के दो युवक आपस में लड़ लिए. इसमें अफरोज के लड़के की पिटाई हुई थी. बदले में अफरोज ने उसके लड़के की पिटाई की थी. इसपर 6 दिन पहले अफरोज की हत्या की प्लानिंग रची गई थी.

"मीट कारोबारी की हत्या के बाद परिजन के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई थी. घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ. करीब आधा दर्जन युवक के संदिग्ध नंबर मिले. जांच करने पर पता चला की कई नंबर अफरोज के मोहल्ले के युवकों के हैं. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दानिश और प्रिंस मौके से फरार है."-एसएसपी राकेश कुमार

एक लाख में हायर किया गया था शूटर: एसएसपी ने बताया कि दानिश को कुछ दिन पहले कुछ युवकों ने पीटा था. इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. विवाद बढ़ने पर अफरोज की हत्या करने की प्लानिंग बनाई गई. इसको लेकर दानिश ने एक शूटर को एक लाख रुपये में हायर किया. इसके लिए गिरोह में चंदा इकट्ठा किया गया. एडवांस के तौर पर 30 हजार दिए गए. इसके बाद समस्तीपुर से शूटर जफरान को बुलाया गया. इस प्लानिंग में 7 लोग शामिल थे.

तीन दिनों तक अफरोज की हुई रेकी:एसएसपी ने कहा कि शूटर जफरान दानिश के मौसी का लड़का है. उसे तीन दिन पहले शहर में बुलाया गया था. उसे एक होटल में रखा गया. तीन दिनों तक अफरोज की रेकी हुई. जफरान समस्तीपुर से ही बाइक लेकर आया था. फिर 27 दिसंबर की सुबह में अफरोज की हत्या करने के लिए प्रिंस ने रामबाग में गोली मारी.

प्रिंस और दानिश फरार: एसएसपी ने बताया कि आरोपियों में समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना के चकनूर निवाई शार्प शूटर मो. जफरान उर्फ भोलू, समस्तीपुर के नगर थाना के रेलवे गंडक कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश, शहर के काजीमोहम्मदपुर थाना के मारिपुर के अब्दुल्लाह, मिठनपुरा थाना के रामबाग चौड़ी निवासी इरशाद अहमद व नगर थाना के महाराजी पोखर निवासी सन्नी उर्फ सुलेमान शामिल हैं. जबकि प्रिंस व दानिश फरार हैं.

ये भी पढ़ें

Murder In Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में महिला की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली.. CCTV में कैद वारदात

Murder In Muzaffarpur: हत्या के बाद बवाल, आक्रोशितों ने की सड़क पर आगजनी, पुलिस ने खदेड़कर भगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details