बिहार

bihar

Samaj Sudhar Abhiyan: समाज सुधार के लिए आज मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार

By

Published : Dec 29, 2021, 10:27 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज मुजफ्फरपुर में समाज सुधार अभियान कार्यक्रम है. जिसे लेकर लगभग सभी तैयारियां कर ली गयी है. इसके साथ ही शहर के कई ट्रैफिक रूट को भी बदला गया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
सीएम नीतीश

मुजफ्फरपुर:समाज सुधार अभियान(Samaj Sudhar Abhiyan ) के तहत सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) बुधवार को मुजफ्फरपुर जिला पहुंच रहे हैं. जहां कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. यह कार्यक्रम जिले के एमआईटी कॉलेज प्रांगण में किया जा रहा है. जिसे लेकर जिला प्रशासन की टीम ने सभी मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित कर ली है.

इसे भी पढ़ें:सीएम नीतीश कुमार 30 दिसंबर को जाएंगे समस्तीपुर, समाज सुधार अभियान के दौरान तय हैं कार्यक्रम

सीएम नीतीश कुमार आज 11:00 बजे सुबह मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. जहां वे करीब 1:00 बजे तक अपने कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. उसके बाद समाहरणालय सभाकक्ष में तिरहुत रेंज के चार जिले मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर के अधिकारियों समेत कई विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं और खासकर शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें:समाज सुधार अभियान में सासाराम पहुंचे CM नीतीश बोले- शराब पीना है तो मत आइए बिहार

'यहां तैयारियां मुकम्मल हो गई है. सीएम समाज सुधार यात्रा को लेकर मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार के चित्र को सैंड आर्ट के माध्यम से दिखाया गया है. साथ ही साथ बीते सभा में सीएम का बयान जो अगर शराब पीना है तो बिहार में मत आइए और समाज की कुरीति दहेज प्रथा पर रोक लगाने का स्लोगन भी सैंड आर्ट के माध्यम से बनाया गया है.'-कमल सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी

आपको बता दें कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर के कई ट्रैफिक रूट को भी बदला गया है. जिस रूट से सीएम को आना है, उस रूट में कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है, जो आज सुबह से ही प्रभावी है. बता दें कि एमआइटी से समाहरणालय और सर्किट हाउस जाने के रास्ते में मरीन ड्राइव के पास करीब दस मीटर में भी सड़क का निर्माण कर दिया गया है. इतनी दूर सड़क का निर्माण वर्षों से बाधित था. सीएम इसी रास्ते से सर्किट हाउस जाएंगे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद इधर से ही समाहरणालय से पुलिस लाइन मैदान जाएंगे. इसके अलावा परिसर में भी बड़ी संख्या में फूल लगाए गए हैं. परिसर की सड़कों को ठीक किया गया है.

सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां-

  • जीविका दीदी के माध्यम से श्लोगन तैयार किया गया है. पूर्ण शराब बंदी, बाल-विवाह उन्मूलन एवं दहेज निषेध संबंधी कटआउट एवं नारे लगाए जाएंगे.
  • मुख्यमंत्री को दिए जाने वाले मोमेंटो की दाईं ओर मुजफ्फरपुर जिला एवं बाईं ओर जीविका का लोगो बनाया गया है. बीच वाले भाग पर समाज सुधार अभियान-2021 लिखा गया है.
  • सभा स्थल पर जीविका के दो, एवं एक-एक स्टॉल जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, नगर निगम, कृषि, जिला उद्योग केंद्र (माइग्रेट क्लस्टर), कचरा से डीजल निर्माण, हाल्टीकल्चर, जिला बाल संरक्षण इकाई और स्वास्थ्य विभाग का होगा.
  • 22 दिसंबर: मोतिहारी (पूर्वी चंपारण-पश्चिम चंपारण)
  • 24 दिसंबर: गोपालगंज (सीवान, सारण, गोपालगंज)
  • 27 दिसंबर: सासाराम (भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर)
  • 29 दिसंबर: मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर)
  • 30 दिसंबर: समस्तीपुर (दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर)
  • 04 जनवरी: गया (गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद)
  • 06 जनवरी: बेगूसराय (मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा)
  • 08 जनवरी: जमुई (जमुई, खगड़िया, लखीसराय)
  • 11 जनवरी: पूर्णिया (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज)
  • 12 जनवरी: मधेपुरा (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल)
  • 13 जनवरी: भागलपुर (भागलपुर, बांका)
  • 15 जनवरी: पटना (पटना, नालंदा)

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details