बिहार

bihar

Muzaffarpur Crime: डीजीपी भट्टी कर रहे थे क्राइम कंट्रोल बैठक, जाते ही शहर में होने लगी फायरिंग

By

Published : Aug 3, 2023, 9:55 PM IST

मुजफ्फरपुर में डीजीपी आरएस भट्टी के जाते ही गोलीबारी से हड़कंप मच गया. घटना मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ इलाके का है. जहां एक प्रेमी ने विवाहिता प्रेमिका को सीने में गोली मार दी. इसके बाद युवक ने खुद गोली मार ली. पुलिस दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में फायरिंग
मुजफ्फरपुर में फायरिंग

मुजफ्फरपुर:बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक की. बैठक में अपराध को रोकने के लेकर आदेश दिये. लेकिन उनके जाने के महज एक घंटे के बाद की मुजफ्फरपुर में गोलीबारीसे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. मामला जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ इलाके का है. जहां एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका को गोली मार दी.

ये भी पढ़ें: DGP RS Bhatti मुजफ्फरपुर पहुंचे, क्राइम कंट्रोल को लेकर की बैठक, SSP बोले-'अब कहीं छीपा हो अपराधी, बख्शा नहीं जाएगा'

मुजफ्फरपुर में प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली: दरअसल, प्रेमी करीब छह माह पूर्व विवाहिता प्रेमिका को लेकर भाग फरार हो गया था. जब वह वापस आया तो उसकी प्रेमिका से किसी बात को लेकर अनबन हो गई. तभी प्रेमी ने पिस्टल से प्रेमिका को गोली मार दी. इतना ही नहीं इसके बाद उसने खुद के गर्दन के पास भी गोलीमार ली. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना देने के बाद आनन-फानन में मुसहरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

महिला के हालत नाजुक : घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. महिला के हालत नाजुक बनी हुई है. गालीबारी की घटना के बाद लोगों को भीड़ जुट गई. इस पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि- प्रेम प्रसंग मामले में गोली चली है प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मारी और खुद भी गोली मार ली. दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

"प्रेम प्रसंग मामले में गोली चली है. प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मारी और खुद भी गोली मार ली. दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है." - मनोज पांडे, डीएसपी पूर्वी

मुजफ्फरपुर में फायरिंग: बता दें कि मुजफ्फरपुर में बढ़ते क्राइम को लेकर बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी मुजफ्फरपुर में बैठक की थी. जहां उन्होंने तिरहुत रेंज के आईजी, जिले के एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष के साथ बैठक की. इस बैठक में डीजीपी ने तीन आयाम को लेकर समीक्षा की. जिसमें थानो की कार्यप्रणाली, लॉ एंड आर्डर और जिले में बढ़ रहें क्राइम को लेकर चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details