बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में 59 वर्षीय महिला की मौत, परिजनों का आरोप- कोरोना वैक्सीन लेने से गई जान

By

Published : Nov 25, 2021, 6:42 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में वैक्सीन लेने के तीन दिन बाद एक 59 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि वैक्सीन से महिला की मौत (Woman Dies From Vaccine) हुई है. इसके साथ ही मृत महिला के घरवालों ने मुआवजे की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में महिला की मौत
मुजफ्फरपुर में महिला की मौत

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला की मौत (woman died in muzaffarpur) के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन लेने से महिला की मौत (Woman Dies After Taking Vaccine) हुई है. मामला जिले के औराई प्रखंड क्षेत्र के रामखेतारी गांव का है. जहां किशौरी पासवान की पत्नी कुंती देवी की मौत वैक्सीन लेने के तीन दिन बाद हो गई है.

ये भी पढ़ें:बिहार के औरंगाबाद में टीका लेने के बाद महिला की मौत होने पर चिकित्सकों के साथ मारपीट

परिजनों का मानना है कि 21 तारीख को कोरोना वैक्सीन का टीका लेकर पीएचसी की टीम पहुंची थी. वैक्सीन लेने को लेकर टीम ने काफी प्रेरित किया. महिला पहले से बीमार थी. उसे हार्ड की परेशानी थी, जिसकी वजह से महिला टीका लेना नहीं चाह रही थी. लेकिन पीएचसी के स्टाफ द्वारा दबाव दिया गया कि सुई लेना ही पड़ेगा और नहीं लेने पर परिवार के लोगों को सरकारी लाभ से वंचित कर दिया जाएगा.

मुजफ्फरपुर में महिला की मौत

परिजनों ने बताया कि 21 नवंबर को 59 वर्षीय महिला को दबाव देकर वैक्सीन दिया गया और गुरुवार को महिला की मौत हो गयी. इस घटना के बाद महिला के परिवार में कोहराम मच गया. आसपास के लोग एकजुट हो गए. काफी हंगामा होने लगा.

परिजनों ने पीएसी के स्टाफ को रोक कर बताया कि वैक्सीन लेने से ही महिला की मौत हुई है और इसकी जानकारी परिजनों ने औराई थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत करवाया. परिजन मुआवजे की मांग करने लगे. प्रशासन ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.

ये भी पढ़ें:कोविड वैक्सीन लगाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी फिर हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details