बिहार

bihar

मुंगेर में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, LCD टीवी समेत कीमती सामानों पर फेरा हाथ

By

Published : Jan 13, 2022, 2:18 PM IST

Theft in locked house in Munger

मुंगेर में चोरी (Theft in Munger) की घटना लगातार हो रही है. बेखौफ चोर आए दिन किसी न किसी घर को अपना निशाना बना रहे हैं. इस बार चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया है. घर का ताला टोड़कर चोरों ने एलसीडी टीवी समेत गोदरेज में रखे कीमती जेवरात भी उड़ा ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर:बिहार के मुंगेर में बंद घर में चोरी (Theft in locked house in Munger) की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन चोर बेखौफ होकर लूट, छिनतई और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मुफस्सिल थाना (Munger Mufassil Police Station) क्षेत्र के शिवगंज इलाके का है. यहां चोरों ने नासिक में रहने वाले मनोज कुमार सिंह के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की जानकारी पड़ोसियों को गुरुवार की सुबह तब हुई जब उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है.

यह भी पढ़ें -बिहार में अपराध की घटनाओं पर पटना हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार को जवाब देने का निर्देश

इस संबंध में जानकारी देते हुए पड़ोसी पप्पू कुमार ने बताया कि मनोज कुमार सिंह नासिक में परिवार के साथ रहते है. पिछले कई दिनों से वह मुंबई में ही है. हम लोगों ने गुरुवार की सुबह दरवाजा खुला पाया. घर में लगा एलसीडी टीवी गायब था. बॉक्स पलंग को भी खोल कर कपड़े इधर-उधर बिखेर दिया गया था. गोदरेज का भी ताला टूटा हुआ मिला. संभवत: गोदरेज में रखे कीमती जेवरात भी चोरी कर ली गई है.

पड़ोसियों का कहना है कि घर में कितने समान थे और कौन-कौन कीमती सामान की चोरी हुई है? यह तो मकान मालिक के आने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन देखने से लग रहा है कि चोरों ने पूरे आराम से घर में छानबीन की है. कई बक्सों को उलट-पुलट दिया है. गोदरेज से भी सामान गायब हैं. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -अरवल में एक साथ पांच दुकानों में चोरी, सड़क पर उतरे दुकानदार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details