बिहार

bihar

शिक्षक ने नंबर बढ़ाने के लिए 12 वीं की छात्रा को अकेले में बुलाया, फिर.....

By

Published : Mar 28, 2022, 8:14 AM IST

शिक्षक की पिटाई
शिक्षक की पिटाई ()

मुंगेर के एक शिक्षक बीएन ठाकुर (Teacher BN Thakur) की आक्रोशित लोगों और परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार खा रहे शिक्षक को लोगों से छुड़ाया और हिरासत में लेकर थाने ले आई. आगे पढ़ें क्या है पूरा मामला....

मुंगेरः एक शिक्षक ने अपनी छात्रा को फोन करता है... कहता है तुम फेल हो गई हो... पास होना है, तो मोगल बाजार अकेली (Teacher Called Girl Student Alone In Munger) आ जाना. फिर क्या था छात्रा ने भी थोड़ी देर बाद अपने शिक्षक को फोन किया और मिलने के लिए शादीपुर मुहल्ले बुला लिया.. जैसे ही शिक्षक युवती से मिलने पहुंचे, वहां मौजूद आक्रोशित परिजनों ने उनकीजमकर धुनाई कर दी. शिक्षक के पिटाई की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ेंःगुरुजी की गंदी हरकत! क्लास रूम में छात्राओं को निर्वस्त्र कर नचवाया, मना करने पर पीटा

पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station) के शादीपुर मोहल्ले का है. जहां रविवार देर शाम मोगल बाजार दसभूजी स्थान निवासी 40 वर्षीय मनचले शिक्षक सह राजद नेता बीएन ठाकुर की आक्रोशित लोगों और परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी. जिसने अपनी छात्रा को 12वीं में पास कराने के लिए अकेले में मिलने को कहा था. शिक्षक बीएन ठाकुर केएम कॉलेज असरगंज में पदस्थापित है, बताया जाता है कि इन्होंने ही छात्रा को प्राइवेट से फार्म भरवा कर 12वीं की परीक्षा दिलाई थी.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बच्ची के साथ गंदा काम करते स्कूल में धराए गुरूजी, लोगों ने जमकर की धुनाई

परीक्षा देने के बाद जब छात्रा का नंबर कम आया तो उन्होंने फोन कर छात्रा को अकेले में बुलाया और कहा कि पास होना हो तो मुझसे अकेले में मिलो. छात्रा ने अपने शिक्षक की बात घर वालों को बताई, जिससे वो काफी आक्रोश्त हो गए. फिर फोन कर छात्रा द्वारा मनचले शिक्षक को शादीपुर मुहल्ले बुलवाया और उन्हें इस करतूत की सजा दी. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शिक्षक को बचाया और मामले की पूरी जानकारी ली.

बताया जाता है कि शिक्षक राजद शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं. यही वजह थी कि राजद के कई नेता उनकी हिमायत में कोतवाली थाने पहुंच गए. हांलाकि लड़की के पिता द्वारा इस संबंध में देर रात तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. मामले में थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामला दर्ज नहीं होने के कारण शिक्षक से एक बांड भराकर उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं, राजद के जिलाध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने बताया कि शिक्षक बीएन ठाकुर जिला सचिव पद पर हैं. हालांकि आरोपी शिक्षक का कहना है कि उन्हें जानबुझकर फंसाया गया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details