VIRAL VIDEO: छात्रा से छेड़छाड़ करने पर आरोपी शिक्षक की चप्पल से पिटाई

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 10:28 AM IST

आरोपी शिक्षक की चप्पल से पिटाई

वायरल वीडियो में साफ नजर आता है कि जैसे ही सरपंच आरोपी को चप्पल से पीटने का आदेश देता है, वैसे ही एक युवक आरोपी शिक्षक के मुंह पर चप्पल मारने लगता है. जानकारी के मुताबिक ये घटना जुलाई 2019 की है.

दरभंगा: जिले में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सदर प्रखंड के बिजली पंचायत भवन में सरपंच निसार अहमद एक पंचायत लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सरपंच के आदेश के बाद वहां मौजूद एक युवक की चप्पल से पिटाई की जाती है.

दरअसल, पंचायत में सरपंच बिजली प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक पर 6 साल की लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. जिसके बाद सरपंच सभा बुलाते हैं और उसे चप्पल से पीटने के साथ 21 हजार रुपये दंड भरने को कहते हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में क्या है ?
वायरल वीडियो में साफ नजर आता है कि जैसे ही सरपंच आरोपी को चप्पल से पीटने का आदेश देता है, वैसे ही एक युवक आरोपी शिक्षक के मुंह पर चप्पल मारने लगता है. जानकारी के मुताबिक ये घटना जुलाई 2019 की है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. सरपंच ने मीडिया से फोन पर बात करते हुए इस पूरी घटना की पुष्टि की है और अपनी भी सफाई दी है.

ये भी पढ़ें: सुशील मोदी बोले- GeM पोर्टल से अगले 3 महीने में 300 करोड़ रुपये की और होगी खरीददारी

सरंपच ने दी सफाई
सरपंच ने मीडिया से फोन पर कहा कि आरोपी शिक्षक का चरित्र खराब है. वो पहले भी कई स्कूलों में लड़कियों और महिलाओं के साथ गलत हरकत करते हुए पकड़ा जा चुका है. इधर, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया है. बीडीओ और बीईओ ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

'ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है'

Intro:दरभंगा। जिले में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सदर प्रखंड के बिजली पंचायत भवन में सरपंच निसार अहमद एक पंचायत लगाते दिख रहे हैं। पंचायत में सरपंच बिजली प्रथमिक विद्यालय के एक शिक्षक पर एक छह साल की लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसे पांच चप्पल पीटे जाने और 21 हजार रुपये जुर्माना लगाने की सजा सुनाते हैं। उसके बाद पंचायत में मौजूद आरोपी शिक्षक के साले को उसे पांच चप्पल पीटने का आदेश देते हैं। आदेश पर अमल करते हुए आरोपी शिक्षक का साला उसे पांच चप्पल पीटता है। ये घटना जुलाई 2019 की है। अब यह वीडियो वायरल हो गया है। सरपंच ने मीडिया से फोन पर बात करते हुए इस पूरी घटना की पुष्टि की है और अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक का चरित्र खराब है। वह पहले भी कई स्कूलों में लड़कियों और महिलाओं के साथ गलत हरकत करते पकड़ा जा चुका है। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया है और मामले की जांच शुरू हो गई है। हालांकि ई टीवी भारत इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है।Body:सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें मीडिया से ही इस घटना की जानकारी मिली है। वे पूरी घटना की जांच करेंगे और वरीय अधिकारियों को मामले में कार्रवाई के लिए लिखेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले में कार्रवाई होगी।Conclusion:उधर, सदर बीडीओ रवि सिन्हा ने कहा कि उन्हें भी आज ही मीडिया से इस घटना की जानकारी मिली है। वे इस मामले में बीईओ से रिपोर्ट मांग रहे हैं। जल्द ही दोषियों पर कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

बाइट 1- अमरेंद्र कुमार, बीईओ, दरभंगा सदर.
बाइट 2- रवि सिन्हा, बीडीओ, दरभंगा सदर.

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा


नोट - खबर में सरपंच निसार अहमद के साथ मीडिया की फोन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग भी संलग्न है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.