बिहार

bihar

मुंगेर में राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू, 23 जिलों से 200 प्रतिभागी होंगे शामिल

By

Published : Nov 28, 2022, 11:07 PM IST

Sports News बिहार के मुंगेर में राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज हो गया. यह खेल 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 23 जिलों के 200 प्रतिभागी शामिल होंगे. जिला मुख्यालय स्तिथ इंडोर स्टेडियम में सोमवार को खेल का उद्घाटन किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

मुंगेर में राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन करते अधिकारी
मुंगेर में राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन करते अधिकारी

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger Latest News) जिला मुख्यालय स्तिथ इंडोर स्टेडियम में राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप (State Level Badminton Championship In Munger) का शुभारंभ किया गया. मुंगेर में खेल का आयोनज जिला बैडमिंटन संघ के बैनर तले किया जाएगा. बिहार स्टेट जूनियर अंडर 19, एवं सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को हो गया. चैंपियनशिप का उद्घाटन मुंगेर डीएम नवीन कुमार, मुंगेर एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, नगर आयुक्त निखिल भारद्वाज, डीडीसी संजय कुमार, होमियोपैथी चिकित्सक डॉ नीतीश दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

यह भी पढ़ेंःCricket on Wheelchair : व्हीलचेयर पर दिव्यांग खिलाड़ी दिखा रहे दम...उड़ा रहे चौके-छक्के

2 दिसंबर को फाइनल खेला जाएगाःस्टेट लेवल बैडमिंटन संघ कमिटी के सदस्यों ने बताया कि बिहार स्टेट जूनियर अंडर-19, और सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगा. जिसमें बिहार के 23 जिलों के लगभग 200 प्रतिभागी शामिल होंगे. टूर्नामेंट में कुल 255 मैच खेले जाएंगे. पुरुष एवं महिला के लिए एकल एवं युगल स्पर्धा अंडर-19, एकल एवं युगल स्पर्धा और सीनियर मिक्स स्पर्धा के साथ जूनियर मिक्स डबल स्पर्धा आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल खेल आगामी 1 दिसंबर को खेला जाएगा. फाइनल 2 दिसंबर को खेला जाएगा.

इंडोर स्टेडियम का कायाकल्प होगाः उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार स्टेट जूनियर अंडर-19, एवं सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में जो खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वे सभी खेल भावना से और जीत कर अपने गांव, जिला, राज्य के साथ ही देश का नाम गर्व से ऊंचा करें. उन्होंने कहा कि आनेवालों दिनों में इस इंडोर स्टेडियम का कायाकल्प होने जा रहा है. वहीं, एसपी ने कहा कि यह बैडमिंटन का खेल खिलाड़ी के शरीर को फिट रखता है. जिस तरह जीवन में ज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है उसी खेलना भी आवश्यक है.

"मुंगेर में जिला मुख्यालय स्तिथ इंडोर स्टेडियम में राज्यस्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया जो 2 दिसंबर तक चलेगा. इस खेल में बिहार के 23 जिलों के 200 प्रतिभागी शामिल होंगे."-नवीन कुमार, डीएम, मुंगेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details