बिहार

bihar

मुंगेर नगर निगम ने 2020-21 के लिए 160 करोड़ रुपये का बजट किया पेश

By

Published : May 21, 2020, 2:27 PM IST

मुंगेर नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश किया. मेयर रूमा राज ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में नगर निगम ने विकास सहित अन्य कार्यों में काफी प्रगति की है.

मुंगेर नगर निगम
मुंगेर नगर निगम

मुंगेर: नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 160 करोड़ का बजट पारित किया है. मेयर रूमा राज की अध्यक्षता में बैठक नगर भवन में हुई. इसकी शुरुआत में वार्ड नंबर-30 के वार्ड पार्षद सुरेश नंदन सिंह के आकस्मिक निधन पर अधिकारियों और पार्षदों ने उनके लिए 2 मिनट का मौन रखा. उसके बाद बजटीय कार्यवाही में 1.16 लाख रुपये के मुनाफे के साथ वर्ष 2020-21 के लिए 160 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया.

मुंगेर नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तुत बजट में राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य 40.30 करोड़ रुपये प्रस्तावित है, जबकि पूंजीगत प्राप्तियों में से 55.45 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. नगर निगम क्षेत्र में सफाई सहित अन्य मद में खर्च के लिए 73.74 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा है. इसके अलावा सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 8.63 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

बैठक में वार्ड पार्षद

'नगर निगम ने काफी प्रगति की है'
मुंगेर के लिए सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए आवश्यक उपकरणों और मशीनरी की खरीद जैम पोर्टल से खरीदी जा सकेगी. निगम के 12 वार्डों में मुख्यमंत्री पक्की गली नाली का कार्य पूर्ण करने के लिए 16 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जबकि नगर निगम के पूंजीगत व्यय के लिए 86.25 करोड़ का प्रावधान किया गया है. बजट प्रस्तुत करते हुए मेयर रूमा राज ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में नगर निगम ने विकास सहित अन्य कार्यों में काफी प्रगति की है.

2019-20 में रेवेन्यू 26 प्रतिशत अधिक रहा
मुंगेर नगर निगम को वित्तीय वर्ष 2018-19 में 13.33 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई थी. वहीं, 2019-20 में कुल 14.50 करोड़ राजस्व की प्राप्ति दिसम्बर माह तक हुई. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 40.30 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य प्रस्तावित है. बताया जा रहा है कि टैक्स रेवेन्यू मद में 2018-19 में 2.69 करोड़, 2019-20 में 3.38 करोड़ टैक्स से प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्ष से 26 प्रतिशत अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details