बिहार

bihar

मधुबनी में बंद घर में चोरों का तांडव, ताला तोड़कर ज्वेलरी और बर्तन तक लेकर चंपत हुए चोर

By

Published : Sep 12, 2022, 6:12 PM IST

लाखों के सामान की चोरी

बिहार के मधुबनी में चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोरों ने घर से लाखों का सामान चम्पत कर दिया है. घर के मालिक गणेश झा गांव से बाहर दिल्ली गए हुए थे जब ये घटना हुई. आगें पढ़ें खबर...

मधुबनी: बेखौफ चोरों ने एक बार फिर बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान चोरी किया है. घटना मधुबनी (Madhubani) के आर एस ओ पी क्षेत्र के कैथिनिया गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों द्वारा घर के मुख्य द्वार का ताला काटकर अंदर प्रवेश किया गया. घर के अंदर चार कमरों का ताला काटकर चोरों ने कमरे में रखे ट्रंक, आलमीरा को तोड़कर रखे ज्वेलरी, टीवी, बर्तन, कपड़े और कई सामान लेकर चम्पत हो गए. घटना के समय घर के मालिक गणेश झा गांव से बाहर दिल्ली अपने परिजन के यहां गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया.

पढ़ें-सिवान में चोरों का आतंक, राइस मिल और किराना दुकान में किया हाथ साफ

पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस: चोरी की घटना की जानकारी सुबह मिलने पर आसपास के पड़ोसियों ने घर के मालिक फोन से सूचना दी. वहीं आर एस ओ पी थाना क्षेत्र की पुलिस को भी रात में चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी करने की जानकारी दी गई. पुलिस मकान मालिक का आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई करेगी.

"ग्रामीणों के द्वारा चोरी की घटना की सूचना दी गई, जिसके तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. फिलहाल बाद नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घर के मालिक गांव से दिल्ली गए हुए हैं, आवेदन मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी हालांकि परिजनों ने बताया है कि लाखों के सामान की चोरी हुई है, घर के मालिक के आने के बाद ही सही तथ्य सामने आ पाएगा."-पुरुषोत्तम कुमार, आरएस ओपी थाना अध्यक्ष

पढ़ें-औरंगाबाद में चोरों ने बंद घर से लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details