बिहार

bihar

मधुबनीः पंचायत चुनाव के दौरान झंझारपुर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई लोग घायल

By

Published : Nov 24, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 2:04 PM IST

पुलिस लाठीचार्ज में कई लोग घायल
पुलिस लाठीचार्ज में कई लोग घायल ()

पंचायत चुनाव 2021 (Panchayat Election) के आठवें चरण में चनौरागंज पंचायत के बूथ पर पुलिस ने अचानक लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कई ग्रामीणों को गंभीर चोटें आईं हैं. इसके बाद टाउन एएसपी, झंझारपुर डीएसपी सहित कई थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनीःआठवें चरण के पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान झंझारपुर प्रखंड (Jhanjharpur Block) के चनौरगंज पंचायत स्थित बूथ के अगल-बगल घरों के लोगों पर अचानक पुलिस ने लाठीचार्ज (Police lathi charge) कर दिया. जिसमें तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए. अचानक पुलिस का यह रूप देखकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा. उसके बाद पुलिस टीम को घेरकर लोग नारेबाजी करने लगे.

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: 8वें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में मतदान, सुरक्षा के लिए 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात

पुलिस ने ये कार्रवाई बूथ संख्या 178 और 179 राजकीय मध्य विद्यालय के पास की गई. घटना के बाद टाउन एएसपी, डीएसपी, झंझारपुर डीएसपी और एसडीएम दल बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. जहां मामला तनावपूर्ण बना हुई है. महिलाओं और कई लोगों का कहना है कि पुलिस ने घरों में घुसकर लाठियां बरसाई हैं. पुलिस के अचानक लाठी चलाने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. 14 लोगों के अस्पताल जाने की सूचना मिली है.

झंझारपुर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

घायलों में पप्पू यादव, प्रमोद यादव, छोटे यादव, दयानंद साफी, स्वामी रामानंद, राकेश राम सहित अन्य कई लोगों को चोटें आई हैं. बूथ की ओर जा रहे इनकम टैक्स में काम करने वाले छोटे यादव और उनके भाई को भी काफी चोट लगी है. लोगों ने बताया कि झंझारपुर एसएचओ नेहा कुमारी के साथ चौकीदार शमीम और अन्य चौकीदार, एसआई संजय कुमार आदि ने बेवजह घरों में घुसकर लाठी से लोगों की पिटाई की है. इसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.

ये भी पढ़ें-8वें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

छोटे यादव ने एक एसआई का नाम लेकर कहा कि वह हाथ में पिस्टल लहरा रहा था. भीड़ में मारपीट के दौरान लाइन में लगी गर्भवती महिला सीमा देवी भगदड़ में गिर गई. वह बिना मत डाले हो मतदान केंद्र से अपने घर चली गईं. पुलिस के इस रौद्र रूप से लोगों में दहशत है. डीआरडीए के निदेशक डॉक्टर राजेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर महफूज आलम, एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी, डीएसपी आशीष आनंद सहित कई पुलिस पदाधिकारी, जोनल अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद लोग शांत हुए. फिलहाल मतदान की प्रक्रिया चल रही है.

कई लोग जो चोटिल हैं उन लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने की बात कही है. वहीं झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने कोई घटना होने की बात नहीं कही. जबकि डीएसपीआशीष आनंद ने बताया कि घटना हुई है, मामले की जांच कर रहे हैं. जांच करने के बाद मीडिया को बताया जाएगा. वहीं लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है. लोगों ने वोट बहिष्कार करने का बात कही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Nov 24, 2021, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details