बिहार

bihar

व्यवसायी के घर भीषण डाका, बम फोड़ ले गए 3.30 लाख नकद और जेवरात

By

Published : Aug 23, 2022, 2:21 PM IST

मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के कसमा मरार गांव में 15 नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की भीषण वारदात को अंजाम दिया. डकैत किराना व्यवसायी सुमन कुमार गुप्ता के घर से 3 लाख 30 हजार रुपये नकद और जेवरात लूट ले गए. इस दौरान उन अपराधियों ने फायरिंग की और बम भी फोड़े.

डकैती के बाद बिखरा घर का सामान
डकैती के बाद बिखरा घर का सामान

मधुबनी : मधुबनी जिले में अपराधी एक बार फिर बेलगाम हो गए हैं. नकाबपोश अपराधियों ने भीषण डकैती (robbery in madhubani) की वारदात को अंजाम दिया है. 15 नकाबपोश अपराधियों ने किराना व्यवसायी सुमन कुमार गुप्ता के घर में मुख्य दरवाजे से घुसकर 3 लाख 30 हजार रुपये नकद और जेवरात लूट (3.30 lakh cash and jewelry looted in madhubani) लिए. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए बम भी फोड़े. घटना खजौली थाना क्षेत्र के कसमा मरार गांव की है. अपराधियों ने हवा में फायरिंग की एवं बम फोड़ कर लोगों में दहशत फैलाया.

ये भी पढ़ें :- मधुबनी में PDS डीलर समेत 3 घरों में लाखों की डकैती, दहशत फैलाने के लिए फोड़ा बम

बम विस्फोट से व्यसायी के पिता घायल:बम से व्यवसायी सुमन कुमार गुप्ता के पिता जगदीश गुप्ता घायल हो गए हैं जिनका पीएचसी में उपचार किया जा रहा है. गृहस्वामी सुमन कुमार गुप्ता ने बताया कि अपराधियों की संख्या 15 थी और सभी नकाबपोश थे. जिसमें 9 अपराधी मुख्य दरवाजे से अंदर घुसे थे, शेष मुख्य दरवाजे पर और बाहर थे. अपराधियों ने हथियार के बल पर 3.5 लाख नकद रुपये एवं अलमारी में रखे जेवरात आदि लूट लिए. बम फोड़े जिससे पिताजी घायल भी हो गए हैं.

पुलिस को दी गई घटना की सूचना :सूचना मिलने पर खजौली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वही खजौली थाना अध्यक्ष ने बताया कि रात 12.45 बजे के करीब हुई इस घटना की लूट की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अब देखना है कि पुलिस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी कर पाती है या नहीं. फिलहाल परिवार सहित गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें :- मधुबनी: मधवापुर में परिवार को बंधक बनाकर 20 लाख रुपये की डकैती, विरोध करने पर 6 सदस्यों की पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details