बिहार

bihar

पिस्टल का भय दिखाकर लाखों के सोने-चांदी की लूट, अपराधी फरार

By

Published : May 14, 2019, 8:23 AM IST

पीड़ित ने बताया कि एक उजले रंग के अपाची बाइक पर सवार तीन हथियारबन्द अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

मधुबनीः मधुबनी में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. जिले में दो जगहों पर दिन दहाड़े पिस्टल का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. ये घटनाएं बेनीपट्टी और रुद्रपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अपाची बाइक पर सवार थे अपराधी
पहली घटना बन्दरवा गाछी के पास की है, जहां पिस्टल सटाकर स्वर्ण व्यवसायी अरुण कुमार से बाइक समेत 3 किलो चांदी व 15 ग्राम सोना लूट कर अपराधी फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि एक उजले रंग की बाइक पर सवार तीन हथियारबन्द अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. स्वर्ण व्यवसायी के द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बयान देते पीड़ित व्यवसायी अरुण कुमार

हिरासत में एक आरोपी
जबकि दूसरी घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के हरिणा की है. जहां सीएससी संचालक से एक लाख रुपये लूट लिए गए. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. बेनीपट्टी डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि लूट की घटना हुई है. पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यवसायी के निशानदेही पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बहुत जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:Body:मधुबनी, झंझारपुर
मधुबनी में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गया है आज जिले में दो जगहों पर दिन दहाड़े पिस्टल की भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बन्दरवा गाछी के समीप की है।जहां पिस्टल सटाकर स्वर्ण व्यवसायी अरुण कुमार से बाइक सहित 3 किलो चांदी व 15 ग्राम सोने की लूट कर अपराधी फरार हो गया।एक उजला रंग के अपाची बाइक पर सवार तीन हथियारबन्द अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।स्वर्ण व्यवसायी के द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।वही बेनीपट्टी डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि लूट की घटना हुई है।पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यवसायी के निशानदेही पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।बहुत जल्द अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वही दूसरी घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के हरिणा के csc संचालक से एक लाख रुपये की लूट कर लिया गया है।
बाईट अरुण कुमार सवर्ण व्यवसायी
अरविंद कुमार झा,मधुबनीConclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details