बिहार

bihar

मधुबनी में होटल मालिक की हत्या, अपराधियों ने गोली मारकर खेत में फेंका

By

Published : May 31, 2022, 4:15 PM IST

मधुबनी में होटल मालिक की हत्या (Hotel Owner Murdered In Madhubani) कर दी गई. अज्ञात अपराधियों ने देर रात गोली मार होटल संचालक को मौत के घाट उतार दिया और शव को खेत में फेंककर फरार हो गया. सुबह में ग्रामीणों ने युवक का शव खेत में पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

मधुबनी में होटल मालिक की हत्या
मधुबनी में होटल मालिक की हत्या

मधुबनी: बिहार के मधुबनी (Murder In Madhubani) में होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र की है. जहां एक होटल मालिक को अज्ञात अपराधियों ने घेरकर गोली मारकर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया. मृतक की पहचान मढ़िया गांव निवासी शिव यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में फायरिंग कर भागा था युवक, कुछ घंटे बाद मिली लाश

गोली मारकर हत्या:घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की देर शाम मृतक गांव में एक भोज में भाग लेने आया हुआ था. जहां भोज खाने के बाद कुछ देर के लिए वह अपने घर गया और फिर रात करीब 11 बजे वापस बाइक से बासोपट्टी के लिए रवाना हुआ. जहां रास्ते में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह ने लोगों ने युवक के शव को खेत में पड़ा देखा. जिसके बाद शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई.

जांच में जुटी पुलिस:शव मिलने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया है. बता दें कि मृतक का बासोपट्टी के बभनदई चौक पर होटल है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, इलाके में दहशत का माहौल है. इधर, घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान कर ली गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details