बिहार

bihar

Madhubani Crime News: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2023, 11:04 PM IST

मधुबनी में विदेशी शऱाब बरामद किया (Foreign liquor seized in Madhubani) गया. ट्रक पर लदे करीब 15लाख रुपए की विदेशी शराब के साथ पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

मधुबनी:बिहार के मधुबनी में पुलिस ने भारी मात्रा (Madhubani Crime News) में ट्रक पर लदे 223 कार्टन में करीब 15लाख रुपए की विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. नगर थाना पुलिस ने दल बल के साथ निधि चौक के समीप ये कार्रवाई की है. इस कार्रवाई को एसपी सुशील कुमार स्वयं निरीक्षण करने पहुंचे थे. सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग की टीम एवं मधुबनी पुलिस के नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें-Madhubani News: मधुबनी में तालाब में डूबने से छात्र की मौत, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

'पुलिस निधी चौक के पास पहुंची तो सकरी की तरफ से तेज रफ्तार में ट्रक आ रही थी. पुलिस वालों के द्वारा ट्रक को रुकवाया गया. साथ ही तलाशी ली गई तो उस ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. ट्रक में बैठे दो शराब तस्कर वहां से भागने लगे. पुलिस ने तुरंत ही दोनों तस्कर को भी धर दबोचा. नगर थाना पुलिस जब्त किए गए ट्रक पर लदे शराब और शबाब तस्कर को लेकर नगर थाना पहुंची. जहां ट्रक पर लदे शराब को ट्रक से उतारकर गिनती की की गई.'- राजीव कुमार, सदर डीएसपी

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद :मिली जानकारी के अनुसार ट्रक पर लदे विदेशी शराब की 223 कार्टन बरामद हुई है. वहीं गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ पुलिस के द्वारा की जा रही है. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं जब्त किए गए विदेशी शराब के 223 कार्टून का मूल्य 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details