बिहार

bihar

मधुबनी: बच्चे के माथे पर पिस्टल रख दुकानदार से लूटे 7 लाख रुपये

By

Published : Feb 11, 2021, 11:51 AM IST

थोक विक्रेता संतोष मुरारका के घर में चार हथियारबंद अपराधियों द्वारा लाखों रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है. पिस्तौल की भय दिखाकर पीड़ित दुकानदार को परिवार सहित अपराधियों ने बंधक बना लिया और 7 लाख रुपये लूट लिए.

लूट
लूट

मधुबनी: जिले में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने हथियार के बल पर भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया है. थोक किराना व्यवसायी संतोष मुरारका के घर चार हथियारबंद अपराधियों द्वारा लाखों रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया. पिस्तौल का भय दिखाकर अपराधियों ने किराना व्यवसायी को परिवार सहित बंधक बनाकर कर लॉकर में रखे 7 लाख से अधिक रुपये लूट लिए.

यह भी पढ़ें: कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया फिर नदी में फेंककर ली जान, चारों आरोपी गिरफ्तार

दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूटे लाखों रुपये
घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बासोपट्टी पूर्वी पंचायत अंतर्गत शास्त्री चौक की है. गृहस्वामी संतोष मुरारका ने बताया कि वो अपने दुकान पर ही थे. तभी उनके आवास पर चार हथियारबंद अपराधियों ने मेन गेट को खुलवा कर अंदर दाखिल हुए और हथियार के दम पर परिवार को अपने कब्जे में ले लिया. दो छोटे मासूम बच्चों की हत्या करने की धमकी देते हुए लॉकर का चाभी लेकर लाखों रुपए लूटकर चलते बने.

यह भी पढ़ें: किराड़ी: न्यू यादव एन्क्लेव में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

एसपी ने दिए दो दिन में गिरफ्तार करने का आश्वासन
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि सभी अपराधी पिस्टल से लैश थे और रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही ग्रमीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तरी के लिए छापेमारी कर रही है.

इस मामले में एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दो दिनों के भीतर ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी. वहीं, दिनदहाड़े हुए इस लूट की घटना को लेकर जिले के व्यवसायी वर्ग में रोष व्यापत है. विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जयनगर और एसपी मधुबनी से अविलंब घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details