बिहार

bihar

BJP का झंडा देखकर बमक गए JDU विधायक, कहा- यहां ये सब नहीं चलने देंगे

By

Published : Sep 13, 2022, 10:43 PM IST

सड़क उद्घाटन को लेकर बीजेपी और जदयू सामने-सामने
सड़क उद्घाटन को लेकर बीजेपी और जदयू सामने-सामने ()

मधुबनी में सड़क उद्घाटन (Road Inauguration in Madhubani) को लेकर स्थानीय बीजेपी सांसद अशोक यादव और हरलाखी से जदयू विधायक सुधांशु शेखर आमने-सामने आ गए. पूरा विवाद उद्घाटन स्थल पर लगे बीजेपी के झंडे के कारण हुआ. जदयू विधायक का कहना था कि हरलाखी में ये सब नहीं चलने देंगे, यहां नीतीश-तेजस्वी की सरकार है. पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी: बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, बीजेपी और जदयू के नेता एकदूसरे को फूटी आंख नहीं देखना चाहते. इसकी एक बानगी मधुबनी के हरलाखी में पीएम सड़क योजना के तहत बनी बौरहर से साहरघाट जाने वाली सड़क के उदघाटन कार्यक्रम में देखने को मिला. दरअसल, हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर (JDU MLA Sudhanshu Shekhar) कार्यक्रम में सांसद का पहले से इंतजार कर रहे थे. लेकिन जब सांसद अशोक यादव उदघाटन स्थल पर पहुंचे तो विधायक ने उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें:'2024 में BJP को एक-एक सीट के लिए तरसा देंगे, हर बार 40 में 39 नहीं आएगा'

जदयू समर्थकों ने की जमकर नारेबाजी: जदयू विधायक को ऐसा करता देख बीजेपी सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सड़क का उदघाटन कर दिया. फिर क्या था, जदयू विधायक अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. जिससे वहां दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. तय कार्यक्रम के अनुसार बौरहर से साहरघाट जाने वाली प्रधानमंत्री मुख्य सड़क का उदघाटन बीजेपी सांसद अशोक कुमार यादव को करना था. जबकि बतौर अतिथि जदयू विधायक सुधांशु शेखर को आमंत्रित किया गया था.

यह भी पढ़ें:दिल्ली से लौटे तेजस्वी, कहा- 'सोनिया गांधी से मिलकर BJP के खिलाफ विपक्ष को लामबंद करेंगे लालू-नीतीश'

बीजेपी का झंडा देखकर बमक गए:विवाद का जड़ बीजेपी का झंडा था, जोउद्घाटन स्थल पर लगे बोर्ड के बगल में बिजली पोल पर लगा था. जिसका जदयू विधायक ने विरोध किया और आक्रोशित हो उठे. लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने झंडा हटाने से बिल्कुल मना कर दिया. थोड़ी देर बाद जब बीजेपी सांसद अशोक यादव (BJP MP Ashok Yadav) पहुंचे तो उन्होंने सड़क का उद्घाटन कर दिया. जिसके बाद दोनो दलों के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर एकदूसरे का विरोध किया. जिससे कार्यक्रम स्थल पर तनाव की स्थिति बन गयी.


"उद्घाटन स्थल पर असंवैधानिक तरीके से भाजपा का झंडा लगाकर उदघाटन किया गया है, जोकि गलत है. जिसके लिए कार्य एजेंसी और विभाग के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जाएगा. वैसे यह सड़क दो साल पहले ही बन गई थी और अभी भी पूर्ण रूप से नहीं बनी है, फिर भी उद्घाटन किया गया है. ऐसा नहीं होने देंगे"-सुधांशु शेखर, विधायक, जदयू

"झंडा उद्घाटन कार्यक्रम में लगे बोर्ड में नहीं था. झंडा पूर्व से बिजली के पोल पर लगा था. वहां ना तो हमारे नेता और ना ही मेरा फोटो लगा हुआ था. पोल पर बीजेपी का झंडा लगा था. जिसे हमने नहीं देखा. वह भी अपना झंडा लगा देंते" -अशोक यादव, सांसद, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details