बिहार

bihar

BPSC 64th Result: BDO की पत्नी का राजस्व सेवा के लिए हुआ चयन

By

Published : Jun 8, 2021, 10:56 PM IST

धकजरी गांव निवासी और वर्तमान में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) की पत्नी ने बीपीएससी की परीक्षा (BPSC Exam) में सफलता प्राप्त की है. बता दें कि मोनी कुमारी इतिहास विषय से एमए और बीएड की पढ़ाई पूरी की है.

बीपीएससी परीक्षा
बीपीएससी परीक्षा

मधुबनी:अंधराठाढ़ी प्रखंड के धकजरी गांव निवासी और वर्तमान में प्रखंड विकास पदाधिकारी बहेड़ी में कार्यरत भगवान झा की पत्नी ने बीपीएससी (BPSC Exam) की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. उनकी इस सफलता से परिजनों के बीच काफी खुशी देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें:BPSC 64th Result: मजदूर का बेटा बना अफसर, 446वीं रैंक लाकर सच किए पिता के सपने

अंधराठाढ़ी का नाम किया रोशन
अंधराठाढ़ी की एक और बेटी ने इलाके का नाम रोशन किया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी बहेड़ी दरभंगा में कार्यरत भगवान झा की पत्नी ने बीपीएससी की परीक्षा में सफल होकर अंधराठाढ़ी का गौरव बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें:मिलिए, पूर्णिया के होनहारों से जिन्होंने BPSC परीक्षा में रचा इतिहास

राजस्व सेवा के लिए चयन
झा की पत्नी मोनी कुमारी अंधराठाढ़ी के ननौर गांव की रहने वाली हैं. जिनके पिता पीएनबी बैंक अंधराठाढ़ी में काफी सालों तक कार्यरत थे. मोनी इतिहास विषय से एमए और बीएड की पढ़ाई पूरी की है. मोनी कुमारी का चयन बिहार राजस्व सेवा के लिए हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details