बिहार

bihar

मधुबनी: 2 वर्षीय बच्ची की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत, परिवार में मातम

By

Published : Jul 31, 2020, 10:23 PM IST

जिले में आई बाढ़ के पानी में डूबने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.

madhubani
madhubani

मधुबनी:जिले में बाढ़ का तांडव जारी है. ताजा मामला कारहारा गांव के वार्ड-14 का है. यहां भुतही बलान नदी में आई बाढ़ के पानी में डूबने से एक दो वर्षीय बच्ची की जान चली गई. मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक बच्ची की पहचान मधेपुर प्रखंड के करहारा के वार्ड-14 निवासी अशोक सदाय की पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

4 लाख रुपये की सहायता राशि
बता दें कि मधेपुर प्रखंड में प्रतिदिन डूबने से लोगों की मौत हो रही है. इसके बाद भी लापरवाही सामने देखने को मिल रही है. इस बारे में प्रभारी अंचलाधिकारी कन्हैया लाल ने बताया कि डूबने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत करहारा गांव में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही आपदा के तहत परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details