बिहार

bihar

Road Accident in Lakhisarai : लखीसराय में घायल की मौत के बाद शव रखकर सड़क जाम, परिजन ने की मुआवजे की मांग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 7:56 PM IST

लखीसराय में दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजनों द्वारा बाइपास रोड को जाम कर जमकर हंगामा किया गया. आक्रोशितों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया. जिस वजह से काफी देर तक आवाजाही बाधित रही. पढ़ें पूरी खबर...

Road Accident in Lakhisarai
लखीसराय में शव रखकर सड़क जाम

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में दो दिन पूर्व एक कार सवार ने साइकिल चालक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. लेकिन शुक्रवार को उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान उन्होंने शव को सड़क पर रखकर घंटों आवाजाही बाधित कर दिया.

इसे भी पढ़े- Lakhisarai Road Accident: बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर, अशोक धाम से पूजा कर लौट रहे थे दोनों चचेरे भाई

कार से हुई टक्कर के बाद 10 फीट दूर फेंकाया था युवक: मामले को लेकर मृतक के पिता भुवनेश्वर केवट ने बताया कि मेरा बेटा सब्जी खरीदने के लिए लखीसराय आया था. सब्जी लेकर वह वापस अपने घर आ रहा था. इसी दरम्यान बाइपास के पास तेज रफ्तार स्कॉपियों ने साइकिल सवार मेरे बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह 10 फीट आगे जाकर फेंका गया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए निजी अस्पताल जाने की सलाह दी. इसके बाद हमने उसे पटना में भर्ती कराया. जहां आज उसकी मौत हो गई है.

मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन: वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई दिनेश केेवट ने बताया हम लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर आज सड़क जाम किया है. हमारी मांग है कि सरकार हमे मुावजा दें. साथ ही संबंधित कार चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए. मेरे भाई के चले जाने से घर में मातम परा हुआ है. मेरा पूरा परिवार टूट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details