बिहार

bihar

लखीसराय में कैदी की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, चले लाठी-डंडे

By

Published : Jan 14, 2020, 1:38 PM IST

उत्पाद थाना प्रभारी ने शनिवार को लखीसराय बाईपास झांझरिया पुल के पास शराब के नशे में विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया था. रविवार को देर शाम उसे न्यायिक हिरासत में लखीसराय जेल भेज दिया गया. वहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए उसे लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई.

lakhisarai
इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत

लखीसरायः जिले के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत हो गई. मृतक की पहचान विक्रम कुमार के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि मारपीट की वजह से उसकी मौत हुई है. इससे नाराज परिजनों ने लखीसराय समाहरणालय स्थित जम्मू मोड़ और अस्पताल परिसर को जाम कर हंगामा किया.

सदर अस्पताल में हुई मौत
बताया जा रहा है कि उत्पाद थाना प्रभारी ने शनिवार को लखीसराय बाईपास झांझरिया पुल के पास शराब के नशे में विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया था. रविवार को देर शाम उसे न्यायिक हिरासत में लखीसराय जेल भेज दिया गया. वहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर बेहतर इलाज के लिए उसे लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत

आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
मंगलवार की सुबह विक्रम के परिजन उसके मौत की खबर सुनकर सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने कहा कि जब तक डीआईजी मनु महाराज और एसपी सुशील कुमार नहीं आते हैं तब तक सड़क जाम रहेगा. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Intro:लखीसराय सदर अस्पताल में जांच के दौरान विचाराधीन कैदी की हुई मौत ,आक्रोशित परिजनों ने लखीसराय समाहरणालय स्थित जम्मू मोड़ को किया जाम, अस्पताल परिसर में परिजनों का रो रुका हुआ बुरा हाल, सदर अस्पताल एवं जमुई मोड़ रोड पुलिस छावनी में हुआ तब्दील


Body:bh _lk _01_kaidi ki mout per hangama _ _pkg;_1_7203787

Headline.. लखीसराय सदर अस्पताल में जांच के दौरान विचाराधीन कैदी की हुई मौत ,आक्रोशित परिजनों ने लखीसराय समाहरणालय स्थित जम्मू मोड़ को किया जाम, अस्पताल परिसर में परिजनों का रो रुका हुआ बुरा हाल, सदर अस्पताल एवं जमुई मोड़ रोड पुलिस छावनी में हुआ तब्दील

date..14 dec 2020

anchor... लखीसराय जिले के सदर अस्पताल में जांच के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत हो गई।,आक्रोशित परिजनों ने लखीसराय समाहरणालय स्थित जमुई मोड़ पर सड़क जाम कर दिया गया है अस्पताल परिसर में परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल, सदर अस्पताल एवं जमुई मोड़ रोड पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
दरअसल उत्पाद थाना प्रभारी द्वारा शनिवार को लखीसराय बाईपास झांझरिया पुल के पास शराब के नशे में विक्रम कुमार उर्फ विकास को गिरफ्तार कर लिया रविवार को दिनभर उत्पाद थाना के हालत में रखकर उसे थर्ड डिग्री इस्तेमाल कर मारपीट किया गया जब उसकी हालत बिगड़ गई तो रविवार को देर शाम उसे न्यायिक हिरासत में लखीसराय जेल भेज दिया गया जेल में उसकी हालत बिगड़ने पर उसके बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सदर अस्पताल में सोमवार की देर रात तक वह अपना दम तोड़ दिया मंगलवार की अहले सुबह विक्रम कुमार उर्फ विकास की मौत की खबर सुनते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए मृतक विक्रम की उसकी माता पिता एवं मोहल्ले वासी उसके निधन पर काफी आक्रोशित हो गए। परिजनों ने लखीसराय समाहरणालय स्थित जमुई रोड पर मुख्य सड़क को जाम कर घंटों हंगामा किया।

V O 1- मृतक विकास कुमार उर्फ विक्रम के परिजनों ने कहा जब तक घटनास्थल पर डीआईजी मनु महाराज एवं एसपी सुशील कुमार नहीं आते हैं तब तक सड़क जाम रहेगा उत्पाद विभाग जानबूझकर हमारे परिजनों की पीट-पीटकर हत्या कर दिया है इसके खिलाफ हम लोग जाम पर डटे रहेंगे

byte परिजन


Conclusion:लखीसराय सदर अस्पताल में जांच के दौरान विचाराधीन कैदी की हुई मौत ,आक्रोशित परिजनों ने लखीसराय समाहरणालय स्थित जम्मू मोड़ को किया जाम, अस्पताल परिसर में परिजनों का रो रुका हुआ बुरा हाल, सदर अस्पताल एवं जमुई मोड़ रोड पुलिस छावनी में हुआ तब्दील

V O 1- मृतक विकास कुमार उर्फ विक्रम के परिजनों ने कहा जब तक घटनास्थल पर डीआईजी मनु महाराज एवं एसपी सुशील कुमार नहीं आते हैं तब तक सड़क जाम रहेगा उत्पाद विभाग जानबूझकर हमारे परिजनों की पीट-पीटकर हत्या कर दिया है इसके खिलाफ हम लोग जाम पर डटे रहेंगे

byte परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details