लखीसरायः 2013 में धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रेन में हमला करने वाला कुख्यात नक्सली(Notorious Naxalite Arrested In Lakhisarai) को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. नक्सली रंजीत ठाकुर संग्रामपुर गांव का रहने वाला है. एएसपी अभियान मोती लाल (Lakhisarai ASP Moti Lal) ने नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि की. बताया कि 13 जुन 2013 को धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रेन में कुंदर हॉल्ट के पास और 14 जून 2013 को गोपालपुर में जवानों पर हमला कर हथियार लूट व आईडी विस्फोट किया था.
यह भी पढ़ेंःलखीसराय के वांटेड नक्सली को पुलिस टीम ने मुंगेर में किया गिरफ्तार
जवानों की हत्या कर AK47 लूटा थाःएएसपी ने बताया कि रविवार की रात बारह बजे रंजीत ठाकुर, पिता स्वर्गीय जय नारायण ठाकुर को ग्राम संग्रामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया. 13 जून 2013 को धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रेन में कुंदर हॉल्ट के पास नक्सलियों ने हमला किया था. जवानों की हत्या करके एक AK47, दो इंसास और भारी मात्रा में गोली बारूद लूट लिए थे. ट्रेन में हमले के ठीक दूसरे दिन 14 जून 2013 को गोपालपुर मुख्य मार्ग के पास जवानों पर हमला करके हथियार लूट व आईडी विस्फोट किया था. रंजीत इन दोनों मामलों में फरार चल रहा था.