बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धनबाद पटना इंटरसिटी में हमला करने वाला कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रेन और गोपालपुर में जवानों पर हमला कर हथियार लूटने वाले कुख्यात नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद से नक्सली संगठन में हड़कंम मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

ट्रेन में हमला करने वाला कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
ट्रेन में हमला करने वाला कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Nov 1, 2022, 7:08 PM IST

लखीसरायः 2013 में धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रेन में हमला करने वाला कुख्यात नक्सली(Notorious Naxalite Arrested In Lakhisarai) को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. नक्सली रंजीत ठाकुर संग्रामपुर गांव का रहने वाला है. एएसपी अभियान मोती लाल (Lakhisarai ASP Moti Lal) ने नक्सली की गिरफ्तारी की पुष्टि की. बताया कि 13 जुन 2013 को धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रेन में कुंदर हॉल्ट के पास और 14 जून 2013 को गोपालपुर में जवानों पर हमला कर हथियार लूट व आईडी विस्फोट किया था.

यह भी पढ़ेंःलखीसराय के वांटेड नक्सली को पुलिस टीम ने मुंगेर में किया गिरफ्तार

जवानों की हत्या कर AK47 लूटा थाःएएसपी ने बताया कि रविवार की रात बारह बजे रंजीत ठाकुर, पिता स्वर्गीय जय नारायण ठाकुर को ग्राम संग्रामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया. 13 जून 2013 को धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रेन में कुंदर हॉल्ट के पास नक्सलियों ने हमला किया था. जवानों की हत्या करके एक AK47, दो इंसास और भारी मात्रा में गोली बारूद लूट लिए थे. ट्रेन में हमले के ठीक दूसरे दिन 14 जून 2013 को गोपालपुर मुख्य मार्ग के पास जवानों पर हमला करके हथियार लूट व आईडी विस्फोट किया था. रंजीत इन दोनों मामलों में फरार चल रहा था.

सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर रखता था नजरः गिरफ्तार नक्सली रंजित ठाकुर वर्तमान में भी अरविंद यादव की टीम का सक्रिय सदस्य है. उक्त नक्सली सुरक्षा बलों के आवागमन की एवं गतिविधियों पर नजर रखता था. सुरक्षा बलों की गतिविधियों की जानकारी अरविंद को देता था. कई माह से लखीसराय एसपी, कमांडेंट 32वी वाहिनी, एएसपी अभियान के निर्देशों पर छापेमारी चल रही थी.

संग्रामपुर गांव में नक्सली छिपा थाः लखीसराय एसपी पंकज (Lakhisarai SP Pankaj Kumar) कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि चानन के संग्रामपुर गांव में एक नक्सली के छिपा हुआ है. एसपी के आदेश पर कमांडेंट 32वीं वाहिनी, एएसपी अभियान मोती लाल के निर्देशानुसार उपरोक्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुख्यात नक्सली रंजीत ठाकुर को गिरफ्तार किया गया.

''पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद कार्रवाई की गई है. इसकी गिफ्तारी को लेकर दो दिनों से लगातार छापेमारी चल रही थी. रविवार की रात गिरफ्तारी संभव हो सकी है. गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ जारी है.''मोती लाल, एएसपी अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details