लखीसरायः लखीसराय के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर चौथे दिन आमरण अनशन पर बैठे लोगों के समर्थन में आज चेंबर ऑफ कॉमर्स भी आ गया. अध्यक्ष हरवंश राम के आह्वान पर तथा इनके अगुवाई में बुधवार को सम्पूर्ण बड़हिया बाजार के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान को भी बंद कर समर्थन दिया है. बताते चलें कि आम किसान, व्यापारी, मजदूर, दुकानदार तथा विभिन्न गंगा सराय हाॅल्ट, डुमरी हाॅल्ट और बड़हिया प्रखंड के सौ से अधिक लोगों ने आमरण अनशन जारी रखा है.
चार दिन से लगातार कर रहे हैं आमरण अनशन
चार दिन से लगातार लोगों ने अनशन जारी रखा है. इनकी मांग है कि कोरोना काल में रेल परिचालन बंद हुआ था. उसके बाद नहीं चली. मननपुर रेलवे स्टेशन पर भी चार दिनों से लगातार सैकड़ों की तादात में लोग ट्रेन के परिचालन को सुचारू करने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. सभी की एक ही मांग है कि ट्रेनों की ठहराव हट जाने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें- पटना आयुर्वेद कॉलेज में जल्द शुरू होगी नामांकन के लिए स्टेट कोटे की काउंसलिंग