बिहार

bihar

ITBP जवान का लखीसराय में हुआ अंतिम संस्कार.. शहीद अभिराज अमर रहे से गूंज उठा पूरा इलाका

By

Published : Aug 18, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 7:18 PM IST

जम्मू कश्मीर में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लखीसराय निवासी आईटीबीपी जवान अभिराज कुमार का गौरीशंकर धाम पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान मौके पर जमा लोग अपनी आंसू नहीं रोक पाये. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

लखीसरायः जम्मू-कश्मीर में शहीद लखीसराय निवासी आईटीबीपी जवान अभिराज कुमार (ITBP Jawan Abhiraj Kumar) को राजकीय सम्मान के साथ गौरीशंकर धाम घाट पर गंगा किनारे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Abhiraj Kumar Cremated In Lakhisarai) किया गया. इससे पहले आईटीबीपी और जिला पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई. मौके पर मौजूद आम लोग हो या सैन्य अधिकारी हर किसी की आंखें नम हो गई. सूर्यगढ़ा विधायक ने शहीद अभिराज कुमार की याद में खेमतरनी गांव में एक प्रवेश द्वार और स्मारक का निर्माण विधायक निधि से करवाने की घोषणा की.

पढ़ें-आईटीबीपी जवान अभिराज कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, नम आखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि

"हमारे जवान में अभिराज काफी होनहार और जांबाज सिपाही था. जम्मू-कश्मीर मेंदनवाड़ी से पहलगाम लौटने के क्रम में बस एक खाई में गिरने से अभिराम सहित कई जवानों की मौत हो गई थी. यह बहुत ही दुःखद घटना है. अभिराज के पार्थिक शरीर को गौरीशंकर धाम में नम आंखों से विदाई दी गई. भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें."परमांनद कुमार, कमांडेंट, आईटीबीपी

बुधवार देर रात लखीसराय पहुंचा था शहीद का शवः जम्मू कश्मीर में बस हादसे में शहीद हुए आईटीबीपी जवान अभिराज कुमार (Martyr Abhiraj Kumar) का पार्थिव शरीर बुधवार देर रात लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड के खेमतरनी गांव पहुंचा. देर रात के बावजूद शहर से उनके घर तक जाने वाले हर रास्ते और चौराहों पर हजारों-हजार की भीड़ जमा शहीद को सलामी देने के लिए जमा थी. वहीं घर पर आम लोगों से लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ पहले से इंतजार कर रहे थे. घर पर शव पहुंचते ही परिवार और रिश्तेदारों के चीख-पुकार के बीच हर किसी की आंखें नम थी.

भारत माता की जयकारे के साथ निकला शहीद की अंतिम यात्राःगुरुवार सुबह अभिराज की पार्थिक शरीर खेमतरनी गांव से गौरीशंकर धाम घाट के लिए लिए निकला. हजारों की संख्या में आम लोगों, परिजनों की भीड़ अभिराज को अंतिम विदाई के लिए साथ-साथ चल रहे थे. हर तरह नम आंखों से लोग अभिराज अमर रहे.., भारत माता की जय.., वंदे मातरम..,सहित अलग-अलग नारे बुलंद कर रहे थे. वहीं गौरी शंकर धाम पहुंचते ही संत मेरीस इंग्लिस स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने शहीद अभिराज के पार्थिक शरीर पर फूल-माला अर्पित किया. शहीद अभिराज की पार्थिव यात्रा में लखीसराय डीएम संजय कुमार सिंह, सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, एएसपी अभियान मोती लाल, लखीसराय में तैनात एसएसबी कमांडेंट शिवम कुमार, चानन में तैनात एसएसबी कंमाडेंट ललित कुमार, सूर्यगढ़ा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार, सूर्यगढ़ा अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया नित्यानंद कुमार सहित हजारों लोगों शामिल थे.

अभिराज 2019 में आईटीबीपी में हुए थे शामिलःअभिराज ने हेड कांस्टेबल के रूप में 2019 में आईटीबीपी में योगदान दिया था. शहीद अभिराज अपने परिवार को कमाने वाला अकेला सदस्य था. इनकी एक छोटी बहन और भाई के अलावे माता-पिता भी हैं. अभिराज के भाई जितेन्द्र ने बताया कि तीन महीने पहले अभिराज घर आए थे. हादसे पहले उन्होंने अपनी मां से बात कर हालचाल जाना था.

जम्मू-कश्मीर में बस हादसे में हुई थी मौतः बता दें कि 16 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में आईटीबीपी जवानों को लेकर बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी. तभी ब्रेक फेल होने के चलते बस खाई में गिर (ITBP Bus Accident) गई. इस बस में 39 जवान सवार थे. इनमें से 37 जवान ITBP के थे, जबकि 2 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे. आईटीबीपी के डीजी एसएल थाओसेन ने कहा कि हादसे में हमारे सात जवानों की जान चली गई है. जिनमें लखीसराय के जवान अभिराज कुमार ने भी अपनी जान गंवा दी. वहीं इस दुखद हादसे के बाद अभिराज के दोस्तों में भी मायूसी है. अभिराज के दोस्तों ने बताया कि वो काफी मिलनसार थे, तीन महीने पहले घर आए थे. पुरानी यादें ताजा कर वे भी भावुक हो गए थे. शहीद की अंतिम यात्रा में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी के अधिकारी मौजूद थे.

पढ़ें-जम्मू कश्मीर के पहलगाम में ITBP का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सात जवान शहीद

Last Updated : Aug 18, 2022, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details