बिहार

bihar

लखीसराय: 37 दिव्यांगजनों को डीएम ने बांटी ट्राई साइकिल

By

Published : Feb 25, 2021, 7:52 PM IST

लखीसराय जिले के गांधी मैदान स्थित खेल परिसर भवन में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग विभाग ने उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने भी शिरकत की.

Lakhisarai
दिव्यांगजनों को DM ने बांटी विकलांग साइकिल

लखीसराय: जिले के जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कार्यालय की ओर से उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी प्रेमलता कुमारी ने की है. इस दौरान जिले के सात प्रखंड के कुल 37 दिव्यांगजनों को विकलांग रिक्शे का वितरण जिलाधिकारी संजय कुमार ने किया.

पढ़े:जमुई: रेलवे कर्मचारी हत्याकांड में पुलिस ने की कुर्की जब्ती

देखें रिपोर्ट.

डीएम ने दी जानकारी
इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि लखीसराय जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से राज्य सरकार के आदेश पर कुल 37 लोगों को उपकरण वितरण कार्यक्रम के तहत साइकिल का वितरण किया गया है और आगे भी किया जाता रहेगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कुल 97 लोगों को विकलांग रिक्शा दिया जाना है.

कई अधिकारी रहे मौजूद

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, भूमि सुधार अधिकारी संजय कुमार, सिविल सर्जन आनंद कुमार, इंडियन मोहम्मद इमरार आलम, एसडीओ संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details