बिहार

bihar

लखीसराय में दारोगा बहाली से जुड़े सॉल्वर गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, वॉकी टॉकी और लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 18, 2023, 4:08 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 8:45 PM IST

Bihar Police SI Recruitment 2023 लखीसराय में पुलिस ने दारोगा परीक्षा के सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से वॉकी-टॉकी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले हैं. पढ़ें, विस्तार से.

पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय
पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय

पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय .

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में पुलिस ने सोमवार को सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से वॉकी टॉकी और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग दरोगा की परीक्षा में परीक्षार्थियों से पैसा लेकर उत्तर उपलब्ध कराने की तैयारी थी. लखीसराय विद्यापीठ के पास एक होटल से यह गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि रविवार को बिहार में दारोगा भर्ती की परीक्षा हुई है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार को सॉल्वर गैंग के होटल में रुके होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक एएसपी रोशन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी कर सॉल्वर गैंग के साथ धीरज कुमार पिता भगवान राम गांव निस्ता गांव थाना सूर्य गढ़ा जिला लखीसराय, सरवन कुमार पिता श्याम सुंदर चंद्रपुरा गांव थाना जिला लखीसराय एवं मिथुन कुमार पिता पलटन पासवान गांव सनौली थाना संग्रामपुर जिला मुंगेर को गिरफ्तार कर लिया.

इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामदः परीक्षा केंद्र के पास जैमर लगा होने के कारण इन लोगों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग परीक्षार्थियों को प्रश्न उत्तर बताया जाता था. इसके पास से 5 वॉकी टॉकी, वॉकी टॉकी चार्जर, ब्लूटूथ डिवाइस, रिसीवर डिवाइस, रिसीवर डिवाइस में लगने वाली छोटी बैटरी, मोबाइल फोन, एटीएम एवं डेबिट कार्ड, दरोगा परीक्षा का प्रश्न उत्तर लिखा कागज, ओएमआर शीट और एक चार चक्का वाहन बरामद किया गया.

बरामद सामान.

छापेमारी में ये रहे शामिलः छापेमारी के दौरान एएसपी रोशन कुमार, थाना अध्यक्ष लखीसराय राजीव कुमार, थाना अध्यक्ष बडाहिया चंदन कुमार, थाना अध्यक्ष चानन रुबी कश्यप के अलावा एसआईटी तथा शस्त्र बल मौजूद थे. छापेमारी के दौरान होटल में अफरातफरी मच गयी. होटल के पास सड़कों पर भीड़ लग गयी.

"कल दरोगा बहाली प्रक्रिया की शुरुआत हुई है. काफी सख्ती बरती जा रही है. सूचना के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम धीरज कुमार, सरवन कुमार और मिथुन कुमार है. इसके पास इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण भी बरामद किये गये हैं. जांच चल रही है."- पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय

इसे भी पढ़ेंः दारोगा भर्ती परीक्षा की AI फीचर से लैस CCTV कैमरे से हुई निगरानी, BPSSC अध्यक्ष ने कहा- 'सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न'

इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में इन 22 केंद्रों पर ली जाएगी दारोगा भर्ती परीक्षा, करीब 10 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

Last Updated :Dec 18, 2023, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details