बिहार

bihar

किशनगंज में शराबी वार्ड सदस्य गिरफ्तार, कुछ दिनों पूर्व शराब नहीं पीने की ली थी शपथ

By

Published : Dec 31, 2021, 10:35 PM IST

बिहार में हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलायी थी, जो अब एक मजाक बनकर रह गया है. ताजा मामला किशनगंज का है. कुछ दिनों पूर्व शपथ लेने वाले वार्ड सदस्य को शराब के नशे में धुत होकर हंगामा (Drunken ward member arrested in Kishanganj) करते पकड़ा गया है. पढ़ें पूरी खबर....

raw
raw

किशनगंजःबिहार में शराबबंदी को सख्ती से (Liquor Ban Law In Bihar) लागू करने के बावूजद जनप्रतिनिधियों ने इस कानून का मजाक बना रखा है. ताजा मामला किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत के वार्ड नंबर- 8 का है. जहां उत्पाद विभाग ने नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य तनवीर आलम को शराब के नशे में होकर हंगामा करते हुए गिरफ्तार (New Ward Member Arrested In Kishanganj) किया है.

ये भी पढ़ें :पटना में किसान को जिंदा जलाने का आरोप, इलाज के दौरान हुई मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

दरअसल, वार्ड सदस्य तनवीर आलम शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. इसकी सूचना ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को फोन पर दे दी. डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम को मौके पर भेजा. टीम ने वार्ड सदस्य को शराब के नशे में हंगामा करते पाया. इसके बाद ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की. जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद विभाग की टीम ने वार्ड सदस्य तनवीर आलम को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार वार्ड सदस्य के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी में जुटे हैं. बताते चलें वार्ड सदस्य तनवीर आलम इसी वर्ष हुए पंचायत चुनाव में चुनाव जीतकर वार्ड सदस्य बने थे. कुछ दिन पूर्व ही शपथ ग्रहण से पूर्व शराब ना पीने की शपथ ली थी. दूसरे को शराब ना पीने का नसीहत दे रहा थे लेकिन नेताजी खुद ही शराब के नशे में टल्ली होकर हंगामा करते नजर आए और अब सलाखों के पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें : Extra Coach in train : रेलवे 38 गाड़ियों में 93 अस्थाई डिब्बों को जोड़कर यात्रियों को देगा राहत

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details