बिहार

bihar

Kishanganj News: किशनगंज में शराब की बड़ी खेप बरामद, 1287 लीटर शराब जब्त

By

Published : Feb 3, 2023, 2:20 AM IST

किशनगंज में पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Liquor seized in Kishanganj) की है. एक ट्रक शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. ट्रक में गोभी के बोरों के नीचे छुपाकर विदेशी शराब ले जायी जा रही थी. कुल 1287 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

किशनगंज:बिहार के किशनगंज में पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद (Large consignment of liquor recovered) की है. एक ट्रक शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. करीब 1287 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. ट्रक में गोभी के बोरों के नीचे छुपाकर विदेशी शराब ले जायी जा रही थी. यह मामला कोचाधामन थाना क्षेत्र का है. कोचाधामन पुलिस थाना क्षेत्र के चरघरिया चेक पोस्ट पर अवैध शराब के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान बहादुरगंज की ओर से तीव्र गति से आ रही एक ट्रक में शराब बरामद की गई.

ये भी पढ़ेंः किशनगंज में पुलिस के हत्थे चढ़े 67 शराबी, 10 बाराती शराब के साथ गिरफ्तार

वाहन तलाशी में मिली शराबःचरघरिया चेकपोस्ट के पास जब पुलिस ने ट्रक को रोकने का इशारा किया तो वाहन चालक ने रफ्तार को और तेज कर भगाने का प्रयास किया. उसे मौजूद पुलिस कर्मियों ने रोका और ट्रक चालक से ट्रक को तेज रफ्तार से भगाने का कारण पूछा, तो उसने कोई भी स्पष्ट कारण नहीं बताया. इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में गोभी लदा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने ट्रक के डाले में बंधागोभी से भरे बोरों को हटा कर तलाशी ली, तो ट्रक में भारी मात्रा में शराब का कार्टन लोड किया हुआ मिला.

कार्टनों में भरी थी शराबः पुलिस ने कारवाई करते हुए सभी शराब से भरे कार्टनों को उतारा और गिनती की गयी तो 375 एमएल शराब की बोतल के 93 कार्टन मिले. इसमें प्रत्येक कार्टन में 24 बोतल थे. इस तरह कुल 837 लीटर शराब मिली. वहीं 375 एमएल शराब की बोतल के 50 कार्टन मिले. इस तरह कुल 450 लीटर शराब बरामद हुआ. इसके बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया. ट्रक चालक ने पूछताछ में अपना नाम गोपाल प्रसाद सिंह, पिता बिरेन्द्र प्रसाद सिंह गांधीनगर मसौढ़ी थाना मसौढ़ी जिला पटना बताया.

ट्रक चालक को जेल भेजा गयाः तस्कर ने बताया बंधा गोभी को बंगाल के सिल्लीगुड़ी में लोड कर दरभंगा ले जा रहा हूं. कोचाधामन थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं कोचाधामन पुलिस इस शराब तस्करी के खेल में शामिल अन्य तस्कर का पता लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details