बिहार

bihar

किशनगंज: मतदान केंद्रों पर किया गया कोरोना टीकाकरण, लोगों में दिखा उत्साह

By

Published : Oct 20, 2021, 6:36 PM IST

किशनगंज प्रखंड के 10 पंचायतों के 120 मतदान केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. जिन मतदाताओं ने टीका नहीं लिया था, उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगाया. पढ़ें पूरी खबर...

corona vaccination on polling booth
कोरोना टीकाकरण

किशनगंज:बिहार के किशनगंज जिले में बुधवार को पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण का मतदान हुआ. इस दौरान मतदान केंद्रों पर कोरोना का टीका (Corona Vaccine) भी लगाया गया. पोलिंग बूथों पर वोट दो, वैक्सीन लो की तर्ज पर टीकाकरण किया गया. जिन मतदाताओं ने टीका नहीं लिया था, उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगाया.

यह भी पढ़ें-भागलपुर में झमाझम बारिश के बीच चौथे चरण का मतदान जारी, वोटरों में दिख रहा उत्साह

किशनगंज प्रखंड के 10 पंचायतों के 120 मतदान केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. इस दौरान मतदाताओं में भी उत्साह देखने को मिला. लोगों का एक साथ दो काम हुआ. मतदाताओं ने एक ही लाइन में खड़े होकर मतदान भी किया और उसके बाद उनका टीकाकरण भी किया गया. इस दौरान सेकेंड डोज से वंचित लोगों का टीकाकरण किया गया. जिन लोगों को अभी तक पहला डोज भी नहीं मिला था उन्हें ऑन द स्पॉट रजिट्रेशन कर टीका दिया गया.

देखें वीडियो

सिविल सर्जन डॉ नंदन ने कहा, 'वोट दो, वैक्सीन लो की तर्ज पर जिले में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर आये मतदाताओं को कोविड- 19 का टीका लगाया गया. मतदान केन्द्र ऐसा स्थान है जहां मतदान करने आये सभी लोग कोविड- 19 वैक्सीन के पात्र लाभुक की श्रेणी में आते हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर कोविड- 19 टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है. मतदान करने आये लोगों से कोविड- 19 वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें टीकाकृत किया गया.'

किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत के मतदान केंद्र पर मतदान करने आईं महिला मतदाताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बेहतर पहल की गई है. इससे एक साथ दो काम हो रहे हैं. हमने पहले टीका लिया फिर मतदान किया. इसके लिए अलग-अलग कतार में खड़ा होकर इंतजार नहीं करना पड़ा. बता दें कि मतदान केंद्रों पर बनाये गये टीकाकरण कैंप को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इसके साथ ही जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण भी किया.

यह भी पढ़ें-महामहिम का इंतजार कर रहा ये स्कूल, बिहार के राज्यपाल रहते किए थे कई वादे..आज भी हैं अधूरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details