बिहार

bihar

बॉयफ्रेंड के साथ भागी बीवी तो साली के साथ रहने लगा जीजा, साले ने कर दी बहनोई हत्या

By

Published : May 9, 2022, 9:52 PM IST

साली के साथ रहने लगा जीजा तो साले ने कर दी हत्या

मृतक बिहार के किशनगंज का रहने वाला था और उसकी शादी नजमा नाम की महिला के साथ हुई थी. नजमा किशनगंज (Kishanganj crime news)में अपने मायके में रहती है. मृतक फरीदाबाद के गारमेंट फैक्ट्री में काम करता है. उसने यहां एक दूसरी महिला से भी शादी कर रखी थी, जिससे एक बच्चा भी है. वहीं उसकी दूसरी बीवी बीते छह महीने से अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने लगी थी, जिसके बाद मृतक अपनी दूसरी बीवी की छोटी बहन के साथ रहने लगा. इस बात से दूसरी बीवी का भाई नाराज हो गया.

किशनगंज/नई दिल्ली : दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में साले ने चाकू घोंपकर जीजा की हत्या कर दी. मृतक की पहचान शहजाद आलम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से किशनगंज बिहार का रहने वाला था, जो गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में रह रहा था. मृतक की दूसरी बीवी के भाई ने उसे चाकू मारा.

ये भी पढ़ें- हाथ पैर बांधकर जीजा ने की साली की निर्मम हत्या, पहचान छुपाने के लिए तेजाब से नहलाया शव


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार तड़के करीब दो बजे पुलिस को 40 वर्षीय शहजाद आलम नाम के व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान वारदात की सूचना मिली. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की. जांच में पाया गया कि मृतक के साले ने उस पर चाकू से हमला किया था, जिसके कारण वह घायल हो गया था. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बिहार के किशनगंज का रहने वाला था और उसकी शादी नजमा नाम की महिला के साथ हुई थी. वह किशनगंज में अपने मायके में रहती है और उसके छह बच्चे हैं. मृतक फरीदाबाद के गारमेंट फैक्ट्री में काम करता है. साथ ही उसने यहां पर एक दूसरी महिला से भी शादी कर रखी थी, जिससे एक बच्चा भी है. वहीं उसकी दूसरी बीवी बीते छह महीने से अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने लगी थी, जिसके बाद मृतक अपनी दूसरी बीवी की छोटी बहन के साथ रहने लगा. इस बात से दूसरी बीवी का भाई नाराज हो गया और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.

मामले में दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाने में पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी को तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details