बिहार

bihar

Kishanganj crime news: छह दिन से लापता युवक का तलाब में मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

By

Published : Feb 11, 2023, 10:09 PM IST

किशनगंज जिले में छह दिन से लापता युवक का शव तलाब (Kishanganj Dead body found in pond) में मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. परिजन व आसपास के लोगों ने घटना का विरोध जताते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Kishanganj crime news
Kishanganj crime news

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में सदर थाना क्षेत्र के फुलवारी शिव मंदिर के समीप नूनधारा तालाब में शनिवार को लापता युवक का शव (Youth killed in Kishanganj) मिला. मृतक की पहचान 30 वर्षीय विजय सहनी के रूप में की गयी. वह छह फरवरी से लापता था. सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव जैसे ही अस्पताल पहुंचा परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी.

इसे भी पढ़ेंः Kishanganj News: किशनगंज में शराब की बड़ी खेप बरामद, 1287 लीटर शराब जब्त

"तालाब से एक युवक का शव मिला है. उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है. जो भी दोषी हैं उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी"-अजीत कुमार सिंह चौहान, हेडक्वार्टर डीएसपी

थाने में दी थी सूचना: पुलिस ने बताया कि विजय के लापता होने की सूचना दी गयी थी. सदर थाने में कांड संख्या 64/23 दर्ज कराई गयी थी. लापता होने के छह दिनों बाद विजय का शव मिलने से हर कोई हैरान है. विजय जिस दिन लापता हुआ था उसी दिन पत्नी से फोन पर बात भी हुई थी. उस समय विजय ने अपनी पत्नी से कहा था कि मेरा मोबाइल स्विच ऑफ हो रहा है. इसके बाद तब से अब तक मोबाइल स्विच ऑफ ही बता रहा था. घटना वाले दिन फुलवारी में ही आदिवासी टोला के पास विजय का जैकेट, टीफिन व साइकिल भी मिली थी.

इसे भी पढ़ेंः Kishanganj Crime news: हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

परिजनों का रो रोकर बुरा हालः विजय एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता था. उसके दो छोटे बच्चे भी हैं. तलाब के पास से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर तालाब में पड़ी. लोगों ने पास आकर देखा तो युवक का शव था. इसके बाद घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी. वहीं से सदर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी गई. प्रभारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. इधर मृतक की पत्नी व परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल था.

पिता ने लगाये ये आरोप: मृतक के पिता लक्ष्मी साहनी ने बताया सोमवार को बेटा दुकान गया था. दो बजे दुकान से निकला था. उसके साथ दुकान में काम करने वाले स्टाफ मोती बाग निवासी वीरेंद्र भी साथ में था. उसी दिन मेरे गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस लाइन के पास दोनों को देखा था. मृतक के पिता ने कहा पुलिस लाइन स्थित एसपी आवास से महज एक से डेढ़ किलोमीटर दूर शराब की बिक्री होती है. उसी जगह दोनों शराब पीने गया था. उसके बाद से ही मेरा बेटा लापता था. भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप व युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित कौशिक ने मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details